"Roman Reigns के खिलाफ लड़ना है"- WWE के मौजूदा चैंपियन ने ड्रीम मैच का किया खुलासा

Ujjaval
पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस से लड़ना चाहते हैं ट्रिक विलियम्स (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस से लड़ना चाहते हैं ट्रिक विलियम्स (Photo: WWE.com)

Champions Want Dream Match with Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) काफी सालों से टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं। पिछले दो साल में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) खुद को आगे लाने में सफल हुए हैं और वो अभी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। रोड्स ने खुद को टॉप बेबीफेस स्टार के रूप में स्थापित किया है। इसके बावजूद हाल ही में चैंपियन बनने वाले ट्रिक विलियम्स ने रोड्स के बजाय रोमन रेंस के खिलाफ भिड़ंत को अपना ड्रीम मैच बताया।

क्रिस वैन व्लीट के INSIGHT शो पर थोड़े समय पहले ही ट्रिक विलियम्स नज़र आए थे। इसी बीच उनसे ड्रीम मैच के बारे में सवाल किया गया। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस का नाम लिया और बताया कि वो काफी सालों से बिजनेस के टॉप पर रहे हैं। ऐसे में उनका नाम नहीं लेना किसी के लिए भी मूर्खता होगी। उन्होंने असली ट्राइबल चीफ की तारीफ की और इसी बीच कहा कि कोडी रोड्स ने भी बेहतरीन काम किया है लेकिन रोमन उनके लिए पहली पसंद होंगे। उन्होंने कहा,

"रोमन रेंस! वो इस बिजनेस के अभी के सबसे बड़े स्टार हैं। कोडी रोड्स की भी प्रशंसा करना बनता है, वो भी शानदार हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने अपनी स्टोरी खत्म की और नई कहानी की शुरुआत की। हालांकि, रोमन रेंस वो व्यक्ति हैं, जो काफी समय से इस बिजनेस का एक मुख्य हिस्सा बने हुए हैं। इसी वजह से अगर आप उनके खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहते हैं, तो फिर आप सही मायने में यहां (WWE) नहीं रहना चाहते।"

youtube-cover

WWE NXT के हालिया एपिसोड में ट्रिक विलियम्स बने चैंपियन

ट्रिक विलियम्स के लिए पिछला कुछ समय काफी जबरदस्त रहा है। आपको बता दें कि विलियम्स ने NXT के CW Network स्पेशल एपिसोड के मेन इवेंट में ईथन पेज का सामना किया। दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में सीएम पंक स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। मैच में काफी बवाल मचा और अंत में ट्रिक ने जीत दर्ज की और इसी के साथ वो नए NXT चैंपियन बन गए। उन्होंने यह कारनामा अपने करियर में दूसरी बार किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now