WWE के बड़े मैच में होंगे अलग-अलग रोस्टर के सुपरस्टार्स, विजेता को मिलेगा चैंपियनशिप मैच

Ujjaval
रिंग में लड़ते हुए अलग-अलग स्टार्स (Photo: WWE.com)
रिंग में लड़ते हुए अलग-अलग स्टार्स (Photo: WWE.com)

BIg Match Will Included Different Roster Stars: WWE NXT के अगले एपिसोड में एक धमाकेदार मैच होने वाला है। कंपनी द्वारा 25 मैन बैटल रॉयल मैच बुक किया गया है। इसके विजेता को ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप के लिए BattleGround 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच मिलेगा। बैटल रॉयल मैच से जुड़ा एक मजेदार तथ्य सामने आया है।

Ad

एक सोशल मीडिया यूज़र ने बताया कि 25 मैन बैटल रॉयल मैच में सिर्फ NXT ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य ब्रांड और प्रमोशन के स्टार्स भी दिखाई देंगे। उनके अनुसार WWE के NIL प्रोग्राम, Evolve और LFG शो के स्टार्स हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही WWE ID द्वारा साइन किए गए रेसलर्स भी बैटल रॉयल में दिखाई देंगे। NOAH के एक रेसलर भी इस मुकाबले में होंगे। देखा जाए, तो अलग-अलग रोस्टर के रेसलर्स NXT रिंग में टाइटल मैच प्राप्त करने के लिए आमने-सामने होंगे।

Ad

WWE NXT के हालिया एपिसोड में ओबा फेमी को मिली थी द अंडरटेकर से धमकी

WWE ने जब NXT चैंपियनशिप का कंटेंडर पाने के लिए बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया था, तो फैंस एकदम खुश थे। इसी बीच NXT चैंपियन ओबा फेमी की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू ने दावा किया कि कोई भी इस मैच को जीत जाए लेकिन उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। फेमी ने टाइटल रिटेन रखने का दावा किया था। द अंडरटेकर ने इसी बीच उनके सैगमेंट में दखल दिया। टेकर का NXT के शो में आना काफी बड़ी बात है।

अंडरटेकर ने ओबा फेमी को न सिर्फ कंफ्रंट किया, बल्कि उन्हें धमकी भी दी। टेकर ने बताया कि ओबा को संभलकर रहना होगा। इसी बीच फेमी के पीछे WWE LFG शो के कुछ स्टार्स दिखाई दिए। असल में अंडरटेकर इस समय LFG शो के जज हैं। वो NXT में अपने शो के स्टार्स को प्रमोट करने के लिए पाए और फेमी को धमकी दे दी। ओबा फेमी का टाइटल रन अच्छा रहा है और उन्हें हराना आसान नहीं है। इसी वजह से देखना होगा कि 25 मैन बैटल रॉयल मैच में किसे जीत मिलती है और क्या वो फेमी की बादशाहत खत्म करते हैं, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications