WWE ने AEW को लगातार दूसरी बार थमाई करारी हार, व्यूअरशिप में पछाड़कर लहराया परचम

Ujjaval
WWE को मिली AEW पर जीत (Photo: WWE.com & Allelitewrestling.com)
WWE को मिली AEW पर जीत (Photo: WWE.com & Allelitewrestling.com)

WWE Beats AEW in Ratings: WWE NXT और AEW डायनामाइट (Dynamite) इस हफ्ते आमने-सामने आया। पिछली बार जब दोनों शोज़ एक ही समय पर प्रसारित हुए थे, तो WWE ने बाजी मार ली थी। इसी वजह से फैंस यह जानने के लिए उत्साहित थे कि इस हफ्ते हुई टक्कर के बाद WWE और AEW के शोज़ में से किसकी जीत हुई है। अब इसका नतीजा सामने आ गया है।

Ad

WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड को काफी पसंद किया गया और इसे 6,19,000 लोगों ने देखा। इसी बीच 18-49 के डेमोग्राफिक में 0.17 रेटिंग इस शो को मिली। इसकी तुलना में AEW थोड़ा पीछे रहा। Dynamite के एपिसोड को 5,23,000 लोगों ने देखा। इसी बीच 18-49 के डेमोग्राफ में AEW को 0.16 रेटिंग मिली। इस हिसाब से देखा जाए तो NXT आगे है। उन्होंने Dynamite को लगातार दूसरी बार करारी हार दी और पछाड़ते हुए परचम लहराया है।

Ad

WWE NXT और AEW Dynamite के हालिया शोज़ में क्या-क्या हुआ?

WWE NXT के एपिसोड में जैडा पार्कर ने लोला वाइस को हार्डकोर मैच में हरा दिया। जे'वॉन एवंस ने RVD की मदद से वेस ली को सिंगल्स मैच में पराजित कर दिया। ECW दिग्गज राइनो ने अपनी अपीयरेंस दी और रॉबर्ट स्टोन को स्पीयर लगाया। रिज हॉलैंड और ईथन पेज ने ट्रिक विलियम्स और बबा रे डडली को हराया। मैच के बाद भी खूब बवाल हुआ। टोनी डी'एंजेलो ने ननजियो को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रिटेन की। ज़ारिया, केलानी जॉर्डन, जूलिया, स्टैफनी वकेर और जॉर्डिन ग्रेस ने मेन इवेंट में रॉक्सेन परेज़, कोरा जेड, जेसी जेन, जैज़मीन निक्स और फैलन हेनली को हराया।

AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिला। शुरुआती सैगमेंट में बॉबी लैश्ले और स्वर्व स्ट्रिकलैंड का Full Gear 2024 के लिए मैच तय हुआ। जॉन मोक्सली और उनके साथियों ने दोबारा बवाल मचाया। इशीई, मार्क ब्रिस्को और काइल ओ'राइली ने क्रिस जैरिको, बिग बिल और ब्रायन कीथ को हराया। एडम कोल ने मालाकाई ब्लैक को हरा दिया। क्रिश्चियन केज का सैगमेंट देखने को मिला और हुक यहां नज़र आए। रिकोशे और पावरहाउस हॉब्स ने कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचर को हराया। मैच के बाद भी काफी धमाल हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications