WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत बेहद शानदार अंदाज में हुआ। फिन बैलर ने हील टर्न लेते हुए फैन फेवरेट रेसलर जॉनी गार्गानो पर हमला किया। फिन बैलर के इस कदम से WWE सुपरस्टार्स से लेकर फैंस भी काफी हैरान हैं।
जानिए किस तरह से फैंस और WWE सुपरस्टार्स ने फिन बैलर के हील बनने पर प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स- फिन बैलर ने हील टर्न लेते हुए फैन फेवरेट रेसलर पर किया घातक हमला
(मैं वापस आ गया हूं)
(फिन ने ये क्या किया?)
Advertisement
(NXT में वापसी करने का एक तरीका ये भी है)
(प्रिंस, तुम्हें हील टर्न लेने में इतना समय क्यों लग गया)
Advertisement
Advertisement
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं