WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड एक बेहद शॉकिंग मोमेंट लेकर आया। पहले से ही तय हो गया था कि इस बार फिन बैलर की एंट्री होगी। फिन बैलर ने एंट्री की और उसके बाद कुछ ऐसा किया, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी। इस बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।
एक नजर NXT में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:
रिया रिप्ली vs बियांका ब्लेयर
NXT विमेंस डिवीजन की 2 टॉप सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। शुरुआत में बियांका का दबदबा रहा, लेकिन रिया ने अपनी ताकत में दम पर मैच पर पकड़ बनाकर रखी। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के खिलाफ अपने ढेर सारे मूव्स लगाए। मैच के दौरान कई सारे नियर फॉल देखने को मिले। शिराई ने आकर रिया पर अटैक कर दिया, लेकिन कैंडिस लेरे ने आकर शिराई पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर रिया रिप्ली ने बियांका ब्लेयर को 'रिप्टाइड' मारकर जीत हासिल की।
नतीजा- रिया रिप्ली की पिनफॉल के जरिए जीत
ये भी पढ़ें: ट्रेनिंग सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा टायसन फ्यूरी पर अटैक करने के बड़े 5 कारण
मैट रिडल vs कैमरन ग्रिम्स
NXT के 'ब्रो' मैट रिडल का सामना कैमरन के साथ हुआ। बैल बजते ही दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर हावी होने में लग गए। दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में काफी दमखम दिखाया। मैट रिडल ने अपने लगभग सभी मूव्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने आखिर में 'ब्रो डैरेक' फिनिशर मारकर जीत दर्ज की।
नतीजा- मैट रिडल की जीत
ब्रीजांगो, इसा स्कॉट vs द फोरगोटन संस
ब्रीजांगो ने इसा स्कॉट के साथ टीम बनाकर द फोरगोटन संस का सामना किया। सभी 6 रेसलर्स ने काफी सारे एक्शन दिखाया और कई बार पिनफॉल तोड़ने की कोशिश की लेकिन आखिर में जीत ब्रीजांगो और स्कॉट की हुई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं