WWE ने बड़े शो के लिए तगड़े मैच का किया ऐलान, 6 सुपरस्टार्स रिंग में आकर मचाएंगे तहलका

WWE NXT Great American Bash 2024 में दिखेगा धमाल (Photo: WWE.com)
WWE NXT Great American Bash 2024 में दिखेगा धमाल (Photo: WWE.com)

Big Match Announced NXT Great American Bash 2024: WWE NXT ग्रेट अमेरिकन बैश (Great American Bash 2024) के लिए कंपनी के एक ऑफिशियल ने बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच में 6 रेसलर्स मिलकर रिंग में तहलका मचाएंगे। यह मैच इस दो दिन होने वाले इवेंट के पहले दिन किया जाएगा।

जेसी जेन, फैलन हेनली और जैज़मिन निक्स ने साथ आकर NXT के विमेंस डिवीजन को धमकाकर रखने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें लोला वाइस, सोल रुका और कार्मेन पेट्रोविक से विरोध प्राप्त हुआ है। जेन और हेनली इस बात को लेकर नाराज थीं कि रुका और पेट्रोविक टाइटल के लिए मैच लड़ रही हैं।

लोला वाइस ने इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन को टैग कर दिया। उन्होंने पूछा कि आप इसके बारे में क्या सोचती हैं। ऐवा ने अब इनके बीच मैच को ऑफिशियल करते हुए उससे जुड़ा हुआ पोस्टर भी साझा कर दिया है।

आप यह सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

जेन, हेनली और निक्स ने टीवी से दूर हुए NXT लाइव इवेंट में एक टीम के तौर पर काम करते हुए कार्मेन पेट्रोविक, थिया हेल और केलानी जॉर्डन को 12 जुलाई 2024 को हुए शो में हराया था। उन्होंने फिर डेवनपोर्ट में 26 जुलाई को हुए मैच में लोला वाइस, केंडल ग्रे और ब्रिनली रीस को हराया था।

WWE NXT Great American Bash 2024 के लिए अब तक किन मैचों का हुआ है ऐलान?

WWE के NXT Great American Bash 2024 के दूसरे दिन के लिए सिर्फ NXT चैंपियन ईथन पेज vs ओरो मेंसाह मैच ही घोषित किया गया है। कंपनी ने नाईट 1 के लिए जिन मैचों की घोषणा की है, वह इस प्रकार है:

  • जो हेंड्री एक कॉन्सर्ट परफॉर्म करेंगे।
  • नाईट 2 में होने वाले ईथन पेज vs ओरो मेंसाह NXT चैंपियनशिप मैच की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग
  • जेसी जेन, फैलन हेनली और जैज़मिन निक्स vs लोला वाइस, सोल रुका और कार्मेन पेट्रोविक
  • WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एल्बा फायर और आईला डौन vs लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन
  • WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉक्सेन परेज़ vs थिया हेल
  • NXT हेरिटेज कप के लिए टोनी डी'एंजेलो vs टेवियन हाइट्स
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications