Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) के एक पुराने दुश्मन ने हाल ही में प्रीमियम लाइव इवेंट में करीब 4 सालों में पहला मैच जीता। यह WWE सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) हैं और उन्होंने हाल ही में NXT No Mercy 2023 में धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन का सामना ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) से हुआ।
ब्रॉन ब्रेकर NXT के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें हराना आसान काम नहीं है। ब्रॉन ब्रेकर ने NXT No Mercy में हुए इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन अंत में रॉबर्ट स्टोन ने रिंग में आकर ब्रॉन ब्रेकर का ध्यान भटकाया। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने रॉबर्ट स्टोन को उठाकर रिंग के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स पर फेंक दिया।
इससे बैरन कॉर्बिन को वापसी करने का मौका मिल गया और उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन को एंड ऑफ डेज देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर को NXT में खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है इसलिए यह उनके लिए करारी शिकस्त है।
WWE सुपरस्टार Baron Corbin ने TLC 2019 में Roman Reigns को हराया था
बैरन कॉर्बिन को NXT No Mercy 2023 से पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी जीत TLC 2019 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली थी। यह टेबल्स, लेडर्स और चेयर्स मैच था। इस मैच में डॉल्फ जिगलर और द रिवाइवल (FTR) ने दखल देकर कॉर्बिन की काफी मदद की थी। इस मुकाबले के अंतिम पलों में भी डॉल्फ जिगलर & द रिवाइवल ने ट्राइबल चीफ पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत काफी खराब कर दी थी।
इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने स्टील चेयर पर रोमन को एंड ऑफ डेज देकर पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। यह काफी समय तक रोमन रेंस को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पिनफॉल के जरिए मिली आखिरी हार थी। अब जे उसो किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में द ब्लडलाइन लीडर को पिन करने वाले आखिरी सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्होंने Money in the Bank 2023 में रोमन को पिन करके अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी।