WWE NXT रिजल्ट्स: नए चैंपियंस देखने को मिले, दोस्त बने कट्टर दुश्मन, दिग्गजों का जमावड़ा

wwe cover image
NXT
NXT
Ad

NXT का एपिसोड शानदार साबित हुआ। शो की शुरुआत में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। इसके अलावा मेन इवेंट में दो पूर्व साथियों का भी आमना-सामना हुआ। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।

NXT रिजल्ट्स:

- फेबियन एचनर और मार्चल बरथेल ने मैट रिडल और टिमोथी थैचर को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। बैकस्टेज रिडल और टिमोथी के बीच ब्रॉल हुआ क्योंकि टिमोथी अपने साथी को मैच में छोड़कर चले गए थे। दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच तय हुआ।

- टेगन नॉक्स ने इंडी हार्टवेल को पराजित किया।

- रिया रिप्ली ने एक प्रोमो कट किया और शार्लेट को बताया कि ये सिर्फ शुरुआत है। इसके अलावा उन्होंने आइओ शिराई के बारे में भी बात की।

- जेक ऐटलस ने टोनी निस को हराया और क्रूजरवेट टूर्नामेंट में आगे की ओर जगह बनाई।

- एडम कोल, काइल'ओ राइली, बॉबी फिश और रोड्रिक स्ट्रॉन्ग ज़ूम एप पर एक साथ नजर आए और उन्होंने यहां बात करने के दौरान सोचा कि आखिर कौन डेक्सटर लुमिस को रोक सकता है। उन्होंने निर्णय लिया कि रोड्रिक स्ट्रॉन्ग उनका सामना करेंगे।

- कॅरियन क्रॉस और स्कार्लेट का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां NXT स्टार्स को चेतावनी दी।

Ad

- डकोटा काई ने बताया कि क्यों उन्होंने टेगन नॉक्स को धोखा देकर रेचल गोंजेलेज का साथ अपनाया।

- ईशा स्कॉट ने बैकस्टेज अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में बात की।

- ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और रॉड डॉग NXT के कपड़ों में नजर आए। उन्होंने बताया कि 7 जून को NXT TakeOver देखने को मिलेगा।

- डेमियन प्रीस्ट की मदद से कैमरॉन ग्रिम्स को फिन बैलर पर बड़ी जीत मिल गई।

- जैक गैलाघर ने क्रूजरवेट टाइटल के टूर्नामेंट में ईशा स्कॉट को हराया।

- केडन कार्टेर ने आलिया को सबमिशन की मदद से हरा दिया।

- जॉनी गर्गानो और कैंडिस लेरे का डिनर वाला सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने डॉमिनिक और केसी केटिंजारो के बारे में बात की।

Ad

- मैट रिडल ने टिमोथी थैचर को हराया। मैच के बाद थैचर ने रिडल पर बुरी तरह हमला किया।

इस प्रकार से NXT के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं किया

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications