WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस के दुश्मन ने हासिल की जीत, बड़े सुपरस्टार ने वापसी कर लड़ा खतरनाक मैच

NXT रिजल्ट्स
NXT रिजल्ट्स

NXT टेकओवर: पोर्टलैंड के बाद यह NXT का पहला एपिसोड था और इस एपिसोड के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और वैल्वेटीन ड्रीम के फ्यूड को हाइप करने की कोशिश की गई। इस शो की शुरुआत द अनडिस्प्यूटेड एरा ने की और एडम कोल ने बताया कि कैसे उन्होंने टॉमैसो सिएम्पा को हराया था। साथ ही इस एपिसोड के दौरान जॉर्डन डेवलिन ने अपनी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप डिफेंड की और इस शो के मेन इवेंट में दो पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिला।

कुल मिलाकर इस हफ्ते NXT का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए NXT के रिजल्ट्स पर।

# लियो रश vs जॉर्डन डेवलिन (NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

मैच की शुरुआत में लियो रश का दबदबा देखने को मिला लेकिन जल्द ही चैंपियन ने वापसी करते हुए लियो रश को लगातार कई सुप्लेक्स दिए। हालांकि, लियो रश ने किसी तरह वापसी की लेकिन डेवलिन ने उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया।

इसके बाद रश ने डेवलिन को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया लेकिन डेवलिन ने आसानी से इस मूव को काउंटर कर दिया। मैच के आखिर में डेवलिन ने अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जॉर्डन डेवलिन ने लियो रश को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

# रॉल मेंडोज़ा & ज्वाकिन वाइल्ड vs ग्रिज्ल्ड यंग वेटरंस

जेम्स ड्रेक और वाइल्ड ने मैच की शुरुआत की और काफी देर तक संघर्ष करने के बाद मेंडोज़ा ने दबाव बनाया। हालांकि, द ग्रिज्ल्ड यंग वेटेरेंस की टीम से पार पाना इतना आसान नहीं था। आखिर में मेंडोज़ा को टिकट टू मेहम मूव देकर जेम्स ड्रेक और जैक गिब्सन ने मैच जीत लिया।

नतीजा: द ग्रिज्ल्ड यंग वेटरेंस ने रॉल मेंडोज़ा & ज्वाकिन वाइल्ड को हराया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# ब्रोजरवेट्स( मैट रिडल & पिट डन) vs डैनी बर्च & ओने लोर्कैन

पिट डन और डैनी बर्च ने मैच की शुरुआत की और बाद में लोर्कैन और रीडल भी एक्शन में शामिल हो गए। इसके बाद द किंग ऑफ़ ब्रोज को क्रॉसफेस सबमिशन में जकड़ लिया गया। हालांकि, उन्होंने किसी तरह इस मूव को काउंटर किया और इसके बाद पिट डन की मदद से उन्होंने डैनी बर्च & ओने लोर्कैन को हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखी।

नतीजा: ब्रोजरवेट्स ने डैनी बर्च & ओने लोर्कैन को हराया।

# कीथ ली vs कोना रिव्स

NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कीथ ली ने अपने मैच के लिए एरीना में एंट्री की और उनकी एंट्री के बाद दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। यह मैच शुरू होते ही खत्म हो गया और आपको बता दें कीथ ली ने कोना रिव्स को अपना फिनिशिंग मूव बिग बैश केटास्ट्रॉफी देकर मैच आसानी से जीत लिया।

नतीजा: कीथ ली ने कोना रिव्स को हराया।

यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण

# केडेन कार्टर vs चेल्सिया ग्रीन

केडेन कार्टर ने मैच की शुरुआत में दबदबा बनाया और ऐसा लगा कि वह जल्द ही ग्रीन को हरा देगी। हालांकि, ग्रीन के साथ आए रॉबर्ट स्टोन ने कार्टर पर हमला बोल दिया और इस प्रकार ग्रीन की मैच में वापसी हुई। अचानक ही बियांका ब्लेयर ने आकर मैच में दखल दिया और उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज किया।

इसके बाद चेल्सिया ग्रीन ने रॉबर्ट स्टोन की मदद से केडेन कार्टर को हराते हुए NXT में पहला मैच जीता।

नतीजा: चेल्सिया ग्रीन ने केडेन कार्टर को हराया।

# वैल्वेटीन ड्रीम vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग

चार महीने बाद वापसी करने वाले ड्रीम ने इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में रॉड्रिक का सामना किया और उन्होंने रॉड्रिक को ड्रीम वैली ड्राइवर दे दिया। हालांकि द अनडिस्प्यूटेड एरा के रिंगसाइड पर मौजूद होने के कारण वह इसका फायदा न उठा सके। उन्होंने इस मैच के दौरान अकेले ही रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ-साथ एडम कोल, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली का सामना किया।

आखिरकार उन्होंने रॉड्रिक को एक बार और ड्रीम वैली ड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: वैल्वेटीन ड्रीम ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया।

मैच खत्म होने के बाद द अनडिस्प्यूटेड एरा ने ड्रीम पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now