NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान एक टाइटल मुकाबले सहित कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में इल्ज़ा ड्रैगूनोव vs ट्रिक विलियम्स-ट्रिक विलियम्स ने NXT की शुरूआत करते हुए इल्ज़ा ड्रैगूनोव को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। मैच शुरू होने से पहले ही ट्रिक विलियम्स ने इल्ज़ा ड्रैगूनोव पर हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने ट्रिक विलियम्स को हेडलॉक में जकड़ लिया। इसके कुछ समय बाद जेडी मैकडोनग ने आकर कमेंट्री टीम को जॉइन किया। इस मैच के अंत में इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने ट्रिक विलियम्स को रनिंग नी देने के बाद रनिंग ड्रॉप और टॉरपेडो मॉस्को देकर मैच जीत लिया।नतीजा: इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने ट्रिक विलियम्स को हराया।WWE NXT@WWENXTDon't think business is done between these two @UNBESIEGBAR_ZAR @jd_mcdonagh #WWENXT437103Don't think business is done between these two 👀@UNBESIEGBAR_ZAR @jd_mcdonagh #WWENXT https://t.co/r6UiPCLYTh- फैलन हेनले ने ब्रूक्स जेनसेन के लिए मैसेज छोड़ते हुए उन्हें वैलेंटाइन डे खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा।- रॉक्सेन पेरेज ने मेको साटोमूरा के साथ ट्रेनिंग सेशन को जॉइन किया।- टाइलर बेट ने यूएस रोस्टर को फुल टाइम जॉइन करने की बात कही। जल्द ही, द स्किजम वहां नज़र आए। जो गेसी ने टाइलर बेट को उनकी टीम जॉइन करने के लिए कहा और बेट पर यूके में अपनी फैमिली को छोड़ने का आरोप लगाया। जल्द ही, वहां पर ब्रॉल की शुरूआत हो गई और चेस यू ने आकर टाइलर बेट की मदद की।चेेस यू vs द डायड- चेस यू और द डायड के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान ये दोनों टीम्स एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दे रहे थे। इसके बाद चेस यू के आंद्रे चेस ने ड्यूक हडसन को टैग देकर रिंग के बाहर थिया हेल को एवा रेन से बचाने चले गए। जल्द ही, द डायड ने इसका फायदा उठाकर ड्यूक हडसन को डबल कोडब्रेकर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: द डायड ने चेस यू को हराया।WWE@WWE"She has to grow up!"C'mon @sixftfiiiiive you don't mean it!#WWENXT825138"She has to grow up!"C'mon @sixftfiiiiive you don't mean it!#WWENXT https://t.co/pcq31d9mUV- टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स ने वॉन वैगनर को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश की। वहीं, रॉबर्ट स्टोन ने वॉन वैगनर को मैच के लिए हामी भरने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, टोनी & स्टैक्स ने उनका मजाक उड़ाया और इससे तंग आकर वैगनर मैच लड़ने को तैयार हो गए।इंडी हार्टवेल vs जेसी जेन- इंडी हार्टवेल और जेसी जेन के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान जेसी जेन को इंडी हार्टवेल से कड़ी टक्कर मिल रही थी और मैच में कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल होते हुए देखने को मिला। चूंकि, इंडी हार्टवेल हार मानने को तैयार नहीं थी, इसलिए जेसी जेन काफी गुस्सा हो गईं थीं। अंत में जिजी डोलिन ने मैच में दखल देकर जेसी जेन पर हमला कर दिया और ये दोनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए वहां से चले गए।नतीजा: जेसी जेन को DQ के जरिए जीत मिली।WWE@WWEGIGI DOLIN IS BACK!!!@gigidolin_wwe is unleashed and is taking out @jacyjaynewwe #WWENXT2027390GIGI DOLIN IS BACK!!!@gigidolin_wwe is unleashed and is taking out @jacyjaynewwe 😱😱😱#WWENXT https://t.co/31PgwvNRdwएडरिस इनोफ & मलिक ब्लेड vs गैलस- मलिक ब्लेड और गैलस के मार्क कॉफी ने इस मैच की शुरूआत की। शुरूआत में मलिक ब्लेड की काफी पिटाई हो रही थी और जल्द ही, प्रिटी डेडली केक के साथ वहां आ गए। इसके बाद एडरिस एनोफ ने मलिक ब्लेड से टैग ले लिया और रिंग के बाहर डाइव लगा दी। जल्द ही, मलिक ब्लेड ने एक बार फिर टैग ले लिया। हालांकि, इस बार गैलस ने ब्लेड को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: गैलस ने एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड को हराया।WWE@WWE#PrettyDeadly just sent #Gallus a painful message... #WWENXT481105😬😬😬#PrettyDeadly just sent #Gallus a painful message... #WWENXT https://t.co/hZFFFRd9gv- मैच के बाद प्रिटी डेडली और गैलस के बीच झड़प देखने को मिली। इस झड़प के दौरान प्रिटी डेडली ने गैलस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी और टाइटल के साथ पोज दिया।- डब्बा काटो का प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने अपोलो क्रूज पर उन्हें छोड़ने का आरोप लगाया। जल्द ही, डब्बा काटो ने कहा कि वो बदला लेना चाहते हैं।WWE NXT@WWENXT"You might be the one who brought me into this world, but I'm gonna be the one who takes you out of it."@DabbaKatoWWE has made his intentions clear with @WWEApollo #WWENXT33390"You might be the one who brought me into this world, but I'm gonna be the one who takes you out of it."@DabbaKatoWWE has made his intentions clear with @WWEApollo 👀#WWENXT https://t.co/khjO8pbb7Hटोनी डी'एंजेलो vs वॉन वैगनर- टोनी डी'एंजेलो ने सिंगल्स मुकाबले में वॉन वैगनर का सामना किया। वॉन वैगनर इस मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके टोनी डी'एंजेलो पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, टोनी डी'एंजेलो ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी और बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में बने रहे। वहीं, अंत में टोनी डी'एंजेलो ने वॉन वैगनर को स्पाइनबस्टर और फ्लैटलाइनर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टोनी डी'एंजेलो ने वॉन वैगनर को हराया।- मैच के बाद टोनी डी'एंजेलो ने NXT Roadblock में डाइजैक को Jailhouse Street Fight मैच के लिए चैलेंज कर दिया।WWE@WWEOh this could be good.@TonyDangeloWWE wants @DijakWWE in a Jailhouse Street Fight at #NXTRoadblock!#WWENXT462106Oh this could be good.@TonyDangeloWWE wants @DijakWWE in a Jailhouse Street Fight at #NXTRoadblock!#WWENXT https://t.co/QXr5ZSqjiA- निकिता लायोंस ने बैकस्टेज कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनपर किसने हमला किया था। जल्द ही, टिफनी स्ट्रैटोन ने आकर उनका मजाक उड़ाया।अल्बा फायर vs आईवी नाइल- अल्बा फायर ने शुरूआत में मैच में अपना दबदबा बनाया। जल्द ही, आईवी नाइल ने स्ट्राइक्स के जरिए वापसी की और उनके किक की वजह से अल्बा फायर कॉर्नर से जा टकराईं। हालांकि, जल्द ही अल्बा फायर ने मैच में वापसी की और उन्होंने आईवी नाइल को गोरी बॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: अल्बा फायर ने आईवी नाइल को हराया।WWE@WWEAn unfortunate turn of events for @ivynile_wwe and @wwe_alba takes advantage...#WWENXT409108An unfortunate turn of events for @ivynile_wwe and @wwe_alba takes advantage...#WWENXT https://t.co/9DhqX7doX5- फैलन हेनले ने कियाना जेम्स से माफी मांगी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाते हुए मनमुटाव को भूला दिया।ब्रॉन ब्रेकर vs जिंदर महल (WWE NXT चैंपियनशिप मैच)- मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने जिंदर महल के खिलाफ मैच में अपना WWE NXT टाइटल डिफेंड किया। जिंदर महल ने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को क्लोथ्सलाइन देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद इंडस शेर ने मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन क्रीड ब्रदर्स ने आकर उनपर हमला कर दिया। रिंग के बाहर जाने के बाद जिंदर महल ने ब्रॉन ब्रेकर को स्टील स्टेप्स पर धक्का दे दिया। वहीं, रिंग में वापस आने के बाद जिंदर ने ब्रॉन को सुपलेक्स और रनिंग नी दे दिया। अंत में, जब जिंदर महल ने ब्रॉन ब्रेकर को खल्लास देने की कोशिश की तो ब्रॉन ने इसे स्पीयर में रिवर्स करके मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने जिंदर महल को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।WWE@WWE.@bronbreakkerwwe is flying in this #WWENXT Championship Match!42883.@bronbreakkerwwe is flying in this #WWENXT Championship Match! https://t.co/YIp3XdPCYZ- ग्रेसन वॉलर प्रोडक्शन ट्रक में थे और उन्होंने WWE दिग्गज शॉन माइकल्स को ललकारते हुए ग्रेसन वॉलर इफेक्ट में आने का न्योता दिया।WWE@WWEWhat just happened?!@GraysonWWE took a page out of the DX playbook to send a message to @ShawnMichaels 1423200What just happened?!@GraysonWWE took a page out of the DX playbook to send a message to @ShawnMichaels 😳 https://t.co/cBBn4ONTqGWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।