NXT का एपिसोड शानदार रहा। NXT के मेन इवेंट में एक जबरदस्त केज फाइट देखने को मिली। इसके अलावा क्रूजरवेट टूर्नामेंट भी आगे बढ़ा। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में बात करते हैं। NXT में हुए सभी मुकाबलों के परिणामों पर एक नजर- ड्रेक मेवरिक ने कुशीडा और जेक ऐटलस को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के ग्रुप A ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। अब वो फाइनल में एल हिजो डेल फैंटासमा का सामना करेंगे। - जॉनी गर्गानो ने एड्रियन एलानिस को हराया। मैच के बाद कीथ ली और मिया यिम का एक सैगमेंट दिखाया गया जहां वो गर्गानो और कैंडिस की नकल कर रहे थे। - ड्रेक मेवरिक की जीत को लेकर कई सवाल उठ रहते थे क्योंकि जेक ऐटलस ने पिन होने के साथ ही कुशीडा के मूव पर टैप-आउट भी किया था। इसका अर्थ था कि कुशीडा को भी जीत मिलनी चाहिए थी। ड्रेक ने कहा कि वो कुशीडा का सामना करने के लिए तैयार है। इसके बावजूद कुशीडा ने मैच के प्रस्ताव को ठुकराया। ड्रेक ने कुशीडा को टाइटल जीतने के बाद मैच देने का वादा किया। "𝑾𝒉𝒆𝒏 I win the #WWENXT #Cruiserweight Championship, I'm giving you the first shot." #NXTCruiserweight Championship Tournament finalist @WWEMaverick makes a staunch promise to @KUSHIDA_0904. pic.twitter.com/litTot5YkS— WWE NXT (@WWENXT) May 28, 2020- इम्पीरियम ने NXT टैग टीम टाइटल्स के साथ प्रोमो कट किया और अगले हफ्ते उनका सामना डैनी बर्च और ओनी लोर्कन से होगा। - रेचल गोंजेलेज ने इंटरफेरेंस की वजह से शॉटज़ी ब्लैकहार्ट को हराया। - NXT विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और चेल्सिया ग्रीन को आइओ शिराई और रिया रिप्ली पर जीत मिली। - विलियम रीगल और एडम कोल की ज़ूम पर मीटिंग देखने को मिली। यहां उन्होंने वेल्वेटिन ड्रीम के बारे में बात की। - टॉमैसो सिएम्पा ने लियोन रूफ को हराया। मैच के बाद कैरियन क्रॉस की एंट्री हुई और उन्होंने सिएम्पा की NXT में सफलता के बारे में बात की। साथ ही अपने टेकओवर मैच को हाइप किया। - टिमोथी थैचर ने मैट रिडल को NXT फाइट पिट में हराया। मैच काफी शानदार साबित हुआ। मैच के दौरान टिमोथी के मुह से खून भी निकलने लगा लेकिन उन्होंने मैट रिडल को हराया। इस मैच में कर्ट एंगल स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। जबकि ये NXT में ब्रॉक लैसनर से बार बार पंगा लेने वाले मैट रिडल का आखिरी मैच था। अब मैट को मेन रोस्टर में डाल दिया जाएगा।Timothy Thatcher leaves the #FightPit victorious and more dangerous than ever. #WWENXT pic.twitter.com/0frMZaBrwy— WWE (@WWE) May 28, 2020NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं