इस हफ्ते NXT में 2 बड़े टाइटल मैच देखने को मिले। NXT ने प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित किया। NXT की शुरुआत एक जबरदस्त मुकाबले से हुई वहीं अंत में NXT टाइटल मैच देखने को मिला। नए स्टार का डेब्यू हुआ। खैर आइये NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं। NXT के रिजल्ट्स- जॉनी गर्गानो ने डोमिनिक डाइजाकोविच को एक शानदार मुकाबले में पराजित किया। In this moment, we are ALL @JohnnyGargano. 🤯#WWENXT @DijakovicWWE pic.twitter.com/hUVH2ydLAI— WWE (@WWE) May 7, 2020- इम्पीरियम के फेबियन एचनर और मर्चेल बर्थेल ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो ब्रोजर्वेट को टैग टीम टाइटल्स के लिए आधिकारिक रूप से चैलेंज करने वाले हैं। - अकीरा टोजावा ने NXT क्रूजर्वेट टाइटल टूर्नामेंट में जैक गैलाघर को हराया। - चेल्सी ग्रीन ने ज़ाया ली को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच में इंटरफेरेंस के चलते ली को हार मिली।- वेल्वेटिन ड्रीम ने प्रोमो में बताया कि एडम कोल जल्द ही अपनी टाइटल को गंवाने वाले हैं। - करियोन क्रॉस ने लियोन रफ को बड़ी आसानी से सबमिशन की मदद से हराया। - मैट रिडल ने बैकस्टेज अपने NXT टैग टीम टाइटल मैच के बारे में बात की और टिमोथी थैचर की तारीफ की।- आइओ शिराई को शार्लेट फ्लेयर पर डिसक्वालिफिकेशन से जीत मिली लेकिन डिसक्वालिफिकेशन के चलते टाइटल चेंज नहीं हुआ। मैच के बाद रिया रिप्ली की एंट्री हुई और उन्होंने शिराई को हमले से बचाया। शिराई को ये चीज़ पसंद नहीं आई और दोनों के बीच बहस हुई। बैजस्टेज भी उनकी बहस जारी रही। It's not gonna be 𝘵𝘩𝘢𝘵 easy, @MsCharlotteWWE. #WWENXT #NXTWomensTitle @shirai_io pic.twitter.com/6vj965fB5q— WWE NXT (@WWENXT) May 7, 2020- कुशीडा ने जेक ऐटलस को हराया और क्रूजर्वेट टाइटल के टूर्नामेंट में आगे की ओर बढ़े। - फिन बैलर ने एंट्री की और बताया कि किस व्यक्ति ने उनपर कुछ हफ्ते पहले हमला किया था। इसके अलावा बैलर ने कहा कि वो जल्द ही उनके खिलाफ रिंग में नजर आएंगे। - कैमरॉन ग्रिम्स ने डेन्ज़ेल डेजौरनेट को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद ग्रिम्स ने प्रोमो कट किया लेकिन बैलर ने आकर कहा कि उन्होंने ही बैलर पर हमला किया था। इसके बाद बैलर ने ग्रिम्स पर हमला किया। बैलर ने कहा कि वो पता लगाएंगे के आखिर उनपर किसने हमला किया। - एडम कोल ने वेल्वेटिन ड्रीम को हराया और चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच में रोड्रिक स्ट्रॉन्ग और बॉबी फिश की इंटरफेरेंस हुई थी और इस वजह से डेक्स्टर लुमिस अकेले पड़ गए थे। वेल्वेटिन ड्रीम ने डेक्स्टर को बचाया लेकिन इससे उनका ध्यान भटक गया और कोल को जीत मिली।Love kept them together. 💛🖤@AdamColePro retains his #NXTChampionship... and that boys and girls, that's UNDISPUTED. #WWENXT #AndStill pic.twitter.com/IWqSB8g58V— WWE (@WWE) May 7, 2020इस प्रकार से NXT के एपिसोड का अंत हुआ। ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया