WWE NXT रिजल्ट्स: द ओसी ने लड़ा मैच, एजे स्टाइल्स का साथ देने आए फिन बैलर 

द ओसी
द ओसी

इस शो की शुरुआत मौरो रनैलो के साथ हुई एलान किया कि द ओसी ने बैकस्टेज द अनडिस्प्यूटेड एरा पर हमला किया है।

जल्द ही एजे स्टाइल्स एंड कंपनी रिंग में आए और उन्होंने कहा कि वह NXT में युद्ध छेड़ने के लिए आए हैं।

इतने में सिएम्पा ने एरीना में आकर द ओसी का स्वागत किया। जल्द ही मैट रिडल और कीथ ली ने सिएम्पा को ज्वाइन किया और उन्होंने द ओसी को मैच के लिए चैलेंज किया।

# पीट डन vs डेमियन प्रीस्ट

पीट डन vs प्रीस्ट
पीट डन vs प्रीस्ट

मैच शुरू होने के तुरंत बाद ही दोनों सुपरस्टार्स ने अपने फिनिशर मूव्स इस्तेमाल किए। प्रीस्ट ने डन को फॉल्कन एरो दे दिया जबकि डन ने प्रीस्ट को क्रूसफिक्स बॉम्ब का स्वाद चखाया, जिसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स कुछ वक़्त के लिए रिंग में लेटे रहे। जल्द ही प्रीस्ट ने लो ब्लो देने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए लेकिन डन प्रीस्ट को लो ब्लो देने में कामयाब रहे और इसका फायदा उठाकर उन्होंने प्रीस्ट को सबमिशन मूव देकर हरा दिया।

नतीजा: पीट डन ने डेमियन प्रीस्ट को हराया

इस मैच के खत्म होने के बाद किलियन डैन ने पीट डन पर हमला कर दिया और वह जब वह रिंग से उतरकर बैकस्टेज जा रहे थे तो प्रीस्ट ने उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन डैन ने उन्हें भी धराशाई कर दिया।

# सेंटेना गैरेट vs टायनारा

टायनारा ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की
टायनारा ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की

इस मैच के दौरान सेंटेना के रोप्स में फंसने के बाद टायनारा ने उन्हें नी स्ट्राइक दे दिया। इसके बाद भी टायनारा ने सेंटेना को कई नी स्ट्राइक्स दिए और इसके बाद उन्होंने सेंटेना को सबमिशन होल्ड में जकड़ लिया। इसके बाद गैरेट ने हैंडस्प्रिंग मूनशॉल्ट देने की कोशिश की लेकिन टायनारा वहां से हट गई। अंत में टायनारा ने कराटे किक जड़ कर यह मैच जीत लिया।

नतीजा: टायनारा ने सेंटेना गैरेट को हराया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# शायना बैजलर vs डकोटा काई

इस मैच में डकोटा के घुटने में काफी चोट आई
इस मैच में डकोटा के घुटने में काफी चोट आई

मैच के शुरुआत में डकोटा ने अपना दबदबा बनाया और चैम्प बैजलर ने रिंग से बाहर जाने के बाद डकोटा को एपरन से नीचे गिरा दिया। बैजलर ने इसके बाद डकोटा के चोटिल दाएं पैर को टारगेट किया। जल्द ही डकोटा काई ने इससे उबरते हुए एक बिग बूट और उसके बाद सुपरप्लेक्स देते हुए बैजलर को लगभग पिन कर ही दिया था। मैच के अंत में बैजलर ने नी स्ट्राइक देने के बाद डकोटा को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए यह मैच जीत लिया।

नतीजा: शायना बैजलर ने डकोटा काई को हराया

# टोनी नीज vs एंजल गार्जा

गार्ज़ा क्रूजरवेट टाइटल के #1 कंटेंडर बन गए हैं
गार्ज़ा क्रूजरवेट टाइटल के #1 कंटेंडर बन गए हैं

टोनी नीज ने गार्ज़ा को पॉवरबॉम्ब देने की कोशिश की। लेकिन जल्द ही गार्जा ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद गार्जा ने टोनी को बिग डाइव देने के बाद रिंग में बैकब्रेकर दे दिया। मैच के अंतिम क्षणों में नीज ने 450 स्प्लैश दिया लेकिन गार्जा ने इसके बाद विंग क्लिपर देकर मैच जीत लिया।

# डोमिनिक डाइजाकोविक vs आइशिया स्कॉट

डोमिनिक vs आइशिया
डोमिनिक vs आइशिया

मैच के शुरुआत में स्कॉट ने अपनी पकड़ बनाई और उन्होंने डोमिनिक को जर्मन सुप्लेक्स दिया और इसके तुरंत बाद डीडीटी देकर डोमिनिक को धराशाई कर दिया। इसके बाद स्कॉट ने एपरन पर डबल स्टॉम्प दिया लेकिन डाइजाकोविक ने 'फीस्ट योर आईज' लगाते हुए यह मैच जीत लिया।

नतीजा: डोमिनिक डाइजाकोविक ने आइशिया को हराया

# द ओसी vs सिएम्पा, मैट रिडल और कीथ ली

द ओसी
द ओसी

मैच के शुरू होने होने के पहले ही मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने लड़ना शुरू कर दिया। मैच की शुरुआत सिएम्पा और एजे स्टाइल्स के बीच हुई। जल्द ही एजे ने सिएम्पा को ड्रॉपकिक जड़ दिया। इसके बाद रिंग में कीथ ली और ल्यूक गैलोज आमने-सामने आए और इस दौरान कीथ, गैलोज पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे।

गैलोज-एंडरसन ने सिएम्पा पर हमला करना चाहा लेकिन उन्होंने उनके चेहरे पर अपने घुटने से हमला किया और मैट रिडल को टैग कर दिया।

सिएम्पा यह मैच खत्म करने ही वाले थे कि तभी फिन बैलर की एंट्री हुई और उन्होंने मैट रिडल को धराशाई कर दिया। इसके बाद एजे अपना फिनिशिंग मूव लगाकर यह मैच खत्म करने वाले थे कि तभी एडम कोल ने आते हुए सुपरकिक जड़ दिया और इसके बाद उन्होंने सिएम्पा पर भी अपना मूव लगाकर उन्हें गिरा दिया।

नतीजा: मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications