पिछले हफ्ते NXT में कई सारी शानदार चीज़े हुई थी। फिन बैलर और टॉमैसो सिएम्पा ने NXT के अंतिम एपिसोड में जबरदस्त वापसी की थी। खैर, इस हफ्ते के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 2 मैचों के एलान किया था। देखा जाए तो NXT ने किसी भी तरह फैंस को निराश नहीं किया और काफी अच्छे मैच दिए।
आइए WWE NXT के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं:
# लियो रश vs ड्रू गुलक (NXT क्रूजर्वेट चैंपियनशिप)
यह मैच बहुत ज्यादा बढ़िया रहा, शुरुआत से अंत तक हमें काफी ज्यादा हाई-फ्लाइंग एक्शन देखने को मिला। मैच के अंत में लियो रश ने ड्रू को एक परफेक्ट फ्रॉगस्प्लैश लगाया और मैच में जीत हासिल की।
नतीजा: लियो रश ने ड्रू गुलक को पिनफॉल की मदद से हराकर चैंपियनशिप जीती
मुकाबले के बाद विलियम रीगल की एंट्री होती है। उन्होंने वहां आकर नए चैंपियन को टाइटल प्रस्तुत किया। इसके बाद ड्रू ने रिंग में एंट्री की और लियो से चैंपियनशिप छीन ली। यह काफी अजीब चीज़ थी लेकिन ड्रू ने बाद में अपने हाथ से टाइटल को रश को सौंप दिया। आपको बता दें कि लियो रश पहले मेन रोस्टर में बॉबी लैश्ले के साथ थे लेकिन उनके बुरे बर्ताव के कारण उन्हें NXT में भेज दिया गया।
# रिहा रिप्ली vs आलिया
यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा। पूर्व NXT UK चैंपियन का शुरुआती दौर से ही पलड़ा भारी रहा। मैच में अंत में रिप्ली ने स्करोपियो डेथ लॉक में आलिया को फंसा लिया। इसके बाद आलिया ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और टैप-आउट कर दिया।
नतीजा: रिप्ली ने आलिया को सबमिशन की मदद से हरा दिया
# ब्रीजांगो vs द फोरगोटन संस
यह शो का पहला टैग टीम मैच था। इस मैच ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। हमें कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर देखने को मिले। अंत में फोरगोटन संस ने अपना फिनिशर लगाकर ब्रीजांगो को हरा दिया।
नतीजा: द फोरगोटन संस ने पिनफॉल से ब्रीजांगो को पराजित किया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# बोआ vs कैमरन ग्रिम्स
यह मुकाबला भी काफी ज्यादा छोटा था। मैच में कैमरन ग्रिम्स ने रेफरी और बोआ का ध्यान भटकाने के बाद अपना फिनिशर 'रनिंग डबल स्टोम्प' लगाकर जीत हासिल की। दरअसल ग्रिम्स, पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन किलियन डैन की ओर इशारा कर रहे थे जिन्होंने बाद में बोआ को कॉमेंट्री टेबल पर एक स्लैम लगाया।
नतीजा: ग्रिम्स ने बोआ को पिनफॉल की मदद से हरा दिया
# रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs ईशा स्कॉट
यह मुकाबला एक नॉन-टाइटल मैच था, NXT नार्थ-अमेरिकन चैंपियन ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा। कई मौकों पर ईशा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस की। अंत में स्ट्रॉन्ग ने अपने सबमिशन मूव 'स्ट्रॉन्गहोल्ड' में स्कॉट को फंसा लिया जिसपर उन्होंने टैप-आउट कर दिया।
नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने सबमिशन के जरिए ईशा स्कॉट को हराया
ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के बाद Raw पर भी फूटा फैंस का जबरदस्त गुस्सा, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
# बियांका ब्लेयर vs डकोटा काई
यह पूरे शो का सबसे अच्छा मैच माना जा सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छे मोमेंटम की जरूरत थी और इस मैच से शायद उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। मैच का अंत बियांका ब्लेयर की जीत के साथ हुआ।
नतीजा: बियांका ने डकोटा काई को पिनफॉल की मदद से हरा दिया
हमें विमेंस डिवीज़न के इस मैच के बाद कई सारे प्रोमो और बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले।
# NXT UK चैंपियन वॉल्टर vs कुशिडा
मेन इवेंट में हमें एक बड़ा मैच देखने को मिला। कुशिडा इस मुकाबले में एक अंडरडॉग की तरह थे। वॉल्टर का पूरे मैच में दबदबा रहा। अंत में उन्होंने इस जापानीज सुपरस्टार को एक शॉर्ट-आर्म क्लोथ्सलाइन लगाई। इसके बाद वॉल्टर ने मैच जीत लिया।
नतीजा: वॉल्टर ने कुशिडा को पिनफॉल के जरिए हराया
ये भी पढ़ें: फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आया