Hell in a Cell के बाद Raw पर भी फूटा फैंस का जबरदस्त गुस्सा, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

ब्रॉन और टायसन
ब्रॉन और टायसन

हैल इन ए सैल के बाद हमें रॉ का एपिसोड देखने को मिलने वाला था। फैंस इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे थे। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एपिसोड के लिए कुछ चीज़े एनाउंस कर दी थी लेकिन इसके बावजूद भी रॉ का एपिसोड इतना कुछ खास नहीं रहा।

ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई

हमें यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और द फीन्ड दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा कंपनी ने 3 घंटे निकालने के लिए कई बेकार मैच बुक किये थे। फैंस को भी यह शो पसंद नहीं आया है।

फिलहाल, आइए नजर डालते हैं रॉ के एपिसोड को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही।

(रॉ कचरा रही और बोरिंग भी, झूठ नहीं बोलूंगा। लेकिन इसमें 4 अच्छी चीज़े भी हुईं)

(खराब रॉ की वजह से ही मुझे NXT को बड़ा बताना पड़ता है)

(रॉ बढ़िया नहीं थी। कोई भी बड़ी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई नहीं दी और सैथ और ब्रे पूरी तरह से गायब रहे, जो शायद अच्छे के लिए किया गया)

(रॉ और WWE दोनों ही कचरा बन गयी है, हैल इन ए सैल बर्बाद करने के बाद अब क्राउन ज्वेल आने वाला है)

(खराब हैल इन ए सैल के बाद खराब रॉ)

(अगर किसी ने 2000-2001 की WCW देखी होगी तो उसे आज की रॉ बिल्कुल उन सालों की तरह लगी होगी)

(मैं चौंकूँगा नहीं अगर कल मुझे पता चले कि रॉ की रेटिंग्स कम हो गयी हैं)

(सैथ रॉलिंस और वायट दोनों ही रॉ में दिखाई नहीं दिए। जबकि वह "फाइटिंग चैम्प" हैं)

(रॉ शायद साल के सबसे खराब शो में से एक थी)

(मैंने मेरे जीवन में इससे बेकार चीज़ नहीं देखी)

(रॉ बोरिंग रही, देखा जाए तो यह एक निराशाजनक चीज़ है)

(3 घंटे का खराब शो रहा। WWE, AEW तुमसे आगे निकल जाएगी)

(मैं टैग टीम मैच के दौरान सो गया था और मैं खुश हूँ कि मैंने कुछ भी नहीं मिस किया)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now