हैल इन ए सैल के बाद हमें रॉ का एपिसोड देखने को मिलने वाला था। फैंस इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे थे। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एपिसोड के लिए कुछ चीज़े एनाउंस कर दी थी लेकिन इसके बावजूद भी रॉ का एपिसोड इतना कुछ खास नहीं रहा। ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाईहमें यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और द फीन्ड दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा कंपनी ने 3 घंटे निकालने के लिए कई बेकार मैच बुक किये थे। फैंस को भी यह शो पसंद नहीं आया है।फिलहाल, आइए नजर डालते हैं रॉ के एपिसोड को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही। That #RAW was trash and really boring not gonna lie. It has 4 good parts though— THEE Terence Fluellen🏋🏾‍♂️ (@FLU_2Cold) October 8, 2019(रॉ कचरा रही और बोरिंग भी, झूठ नहीं बोलूंगा। लेकिन इसमें 4 अच्छी चीज़े भी हुईं)The shittiness of #Raw only makes me appreciate the greatness of #NXT more— Dale Magnus (@DaleMagnus2) October 8, 2019(खराब रॉ की वजह से ही मुझे NXT को बड़ा बताना पड़ता है)Tonights #raw was not great. No major storylines were advanced, and Seth and Bray were MIA, which was probably for the best. #HIAC2019— Sal Montecitto (@SMontecitto) October 8, 2019(रॉ बढ़िया नहीं थी। कोई भी बड़ी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई नहीं दी और सैथ और ब्रे पूरी तरह से गायब रहे, जो शायद अच्छे के लिए किया गया)#RAW & now WWE is Garbage 🗑 after ruining #HIAC & now we are heading into Crown Jewels 💩 pic.twitter.com/6koM3GxyQX— Cohen Morrison (@Cohen4Piece) October 8, 2019(रॉ और WWE दोनों ही कचरा बन गयी है, हैल इन ए सैल बर्बाद करने के बाद अब क्राउन ज्वेल आने वाला है)Wow what a trash #Raw to follow the trash #HIAC lmao 😂— J Peso 🇵🇷 (@joeldagr8one) October 8, 2019(खराब हैल इन ए सैल के बाद खराब रॉ)As someone who watched 2000-2001 WCW this #Raw felt a whole lot those years,— Andrew Nefstead (@AndrewNefstead) October 8, 2019(अगर किसी ने 2000-2001 की WCW देखी होगी तो उसे आज की रॉ बिल्कुल उन सालों की तरह लगी होगी)Won't be surprised if it says #RAW had low ratings tomorrow— Angelboy88 (@Angelboy881) October 8, 2019(मैं चौंकूँगा नहीं अगर कल मुझे पता चले कि रॉ की रेटिंग्स कम हो गयी हैं)Lol at not even having Rollins and Wyatt on #RAW tonight. “Fighting champ” tho! @WWERollins— Jon Iaccino (@ji711) October 8, 2019(सैथ रॉलिंस और वायट दोनों ही रॉ में दिखाई नहीं दिए। जबकि वह "फाइटिंग चैम्प" हैं)Possibly one of the worst shows of the year..#RAW pic.twitter.com/0yhFejIJsf— IN ur House (@INurHousePod) October 8, 2019(रॉ शायद साल के सबसे खराब शो में से एक थी)That was the stupidest shit i have ever seen in my life #RAW— Matt the Misfit (@MattTheMizfit) October 8, 2019(मैंने मेरे जीवन में इससे बेकार चीज़ नहीं देखी) #RAW was boring overall this is sad— Carlos✌🖕🇩🇴🇵🇷 (@Sportsnthings1) October 8, 2019(रॉ बोरिंग रही, देखा जाए तो यह एक निराशाजनक चीज़ है)#RAW 3hrs of a bad show come on #WWE #AEW going to walk all over you— Ryan Martin (@RyanColts2002) October 8, 2019(3 घंटे का खराब शो रहा। WWE, AEW तुमसे आगे निकल जाएगी)I fell asleep during the tag match woke up and glad I didn’t missed anything #RAW— JOSH GRESH (@GreshDigiGames) October 8, 2019(मैं टैग टीम मैच के दौरान सो गया था और मैं खुश हूँ कि मैंने कुछ भी नहीं मिस किया)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं