NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) का चैलेंज स्वीकार किया। इसके अलावा हेरिटेज कप चेंज सहित काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में वेस ली, मुस्तफा अली & टाइलर बेट vs द स्किजम- WWE NXT की शुरूआत सिक्स-मैन टैग टीम मैच से हुई। शुरूआत में इस मैच में ली, अली और टाइलर बेट का दबदबा देखने को मिला। जल्द ही, द स्किजम ने मैच में अपना कंट्रोल बनाया और स्किजम ने वेस ली को ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर पिन किया। हालांकि, एक दूसरे रेफरी ने आकर पहले रेफरी को पिन काउंट करने से रोक दिया। इसके बाद मुस्तफा अली & वेस ली ने द स्किजम के जैगर रीड और रिप फाउलर पर हमला कर दिया। वहीं, टाइलर बेट ने जो गेसी को टाइलर ड्राइवर 97 देकर अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: वेस ली, मुस्तफा अली & टाइलर बेट ने द स्किजम को हराया।WWE NXT@WWENXTWHAT A SQUAD!WHAT A WIN! #WWENXT1375164WHAT A SQUAD!WHAT A WIN! #WWENXT https://t.co/Sqjqc4L6yf- ड्यूक हुडसन को चेस यू को मैनेज करने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने आंद्रे चेस को वॉयसमेल के जरिए मैसेज भेजा कि वो चिंतित हैं कि उनकी रिकवरी को लेकर कोई खबर नहीं है।- ब्रॉन ब्रेकर ने एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को ललकारा। जल्द ही, वहां इल्ज़ा ड्रैगूनोव नज़र आए लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रिंग में एंट्री करने से रोक दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस बिग स्क्रीन पर नज़र आकर अगले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हो गए।WWE@WWESETH ROLLINS ACCEPTS!!!@WWERollins vs. @bronbreakkerwwe for the World Heavyweight Championship NEXT WEEK on #WWENXT!!!89221439SETH ROLLINS ACCEPTS!!!@WWERollins vs. @bronbreakkerwwe for the World Heavyweight Championship NEXT WEEK on #WWENXT!!! https://t.co/DR1iUMcxec- डैना ब्रुक बैकस्टेज अपने NXT फ्यूचर के बारे में बात कर रही थीं और तभी कोरा जेड ने आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।- मुस्तफा अली को वेस ली vs टाइलर बेट के टाइटल रीमैच में गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आने का ऑफर दिया गया।कोरा जेड vs थिया हेल- इस मैच को देखने के लिए डैना ब्रूक पर रिंगसाइड पर आईं थी। कोरा जेड ने मैच के दौरान थिया हेल को धराशाई करने के बाद डैना ब्रुक पर हमला कर दिया था। इसके बाद कोरा जेड ने केंडो स्टिक से थिया हेल पर हमला करना चाहा। हालांकि, रेफरी ने उन्हें देख लिया और उनसे स्टिक ले ली। जल्द ही, डैना ब्रुक ने कोरा जेड को स्टील स्टेप्स में धक्का दे दिया। इसका फायदा उठाकर थिया हेल ने कोरा जेड को किमुरा लॉक में जकड़कर मैच जीत लिया।नतीजा: कोरा जेड को थिया हेल ने हराया।WWE@WWE.@CoraJadeWWE tried messing with @DanaBrookeWWE and it backfired!@theahail_wwe gets the win with the Kimura Lock #WWENXT1039212.@CoraJadeWWE tried messing with @DanaBrookeWWE and it backfired!@theahail_wwe gets the win with the Kimura Lock 🙌🙌🙌#WWENXT https://t.co/bntAaptsC6- ऐलान हुआ कि अगले हफ्ते NXT Gold Rush नाम के स्पेशल टू-वीक इवेंट की शुरूआत होगी।WWE NXT@WWENXTBREAKING: A two week NXT TV special called #NXTGoldRush will begin NEXT WEEK.#WWENXT792192BREAKING: A two week NXT TV special called #NXTGoldRush will begin NEXT WEEK.#WWENXT https://t.co/lYticrlUwh- नोएम डार अपने साथियों के साथ रिंग में मौजूद थे और डार बैसाखी का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि बैकस्टेज नाथन फ्रेजर द्वारा किए हमले में वो चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह नाथन के खिलाफ ओरो मेनसा हेरिटेज कप को डिफेंड करेंगे।WWE@WWEDue to an injury to @NoamDar, @OroMensah_wwe will defend the NXT Heritage Cup against @WWEFrazer on Dar's behalf. #WWENXT594113Due to an injury to @NoamDar, @OroMensah_wwe will defend the NXT Heritage Cup against @WWEFrazer on Dar's behalf. 😳#WWENXT https://t.co/XMIxnhZzMtओरो मेनसा vs नाथन फ्रेजर (हेरिटेज कप मैच)- नाथन फ्रेजर ने पहले राउंड में ओरो मेनसा को रोलअप के जरिए आसानी से पिन कर लिया। वहीं, दूसरे राउंड में जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड के दखल का फायदा उठाकर ओरो मेनसा ने नाथन फ्रेजर को पिन किया। तीसरे राउंड में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने की नाकाम कोशिश की। वहीं, चौथे राउंड में जैक्सन & लैजेंड ने एक बार फिर दखल देना चाहा लेकिन वैलेंटिना फिरोज & यूलिसा लियोन ने उनपर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। अंत में, फ्रेजर ने ओरो मेनसा को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: नाथन फ्रेजर ने ओरो मेनसा को हराकर हेरिटेज कप जीता।WWE NXT@WWENXTAND NEWWWWWWW NXT HERITAGE CUP CHAMPION, @WWEFrazer!!!!#WWENXT2273376AND NEWWWWWWW NXT HERITAGE CUP CHAMPION, @WWEFrazer!!!!#WWENXT https://t.co/jwYoMuvYxI- वॉन वैगनर बैकस्टेज थे। उन्होंने रॉबर्ट स्टोन पर विश्वास करने की बात मानी और उनकी थेरेपी सेशंस काम कर रही थी।डब्बा काटो vs स्क्रिप्ट्स & एक्सिऑम- डब्बा काटो ने हैंडीकैप मैच में स्क्रिप्ट्स & एक्सिऑम का सामना किया। इस मुकाबले में डब्बा काटो ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके स्क्रिप्ट्स & एक्सिऑम पर दबदबा बनाना चाहा। हालांकि, स्क्रिप्ट्स & एक्सिऑम ने टीम के रूप में बेहतरीन काम करके मैच में कंट्रोल हासिल कर लिया। वहीं, अंत में स्क्रिप्ट्स ने डब्बा काटो को मूनसॉल्ट दिया और इसके बाद एक्सिऑम ने काटो के सिर पर किक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: स्क्रिप्ट्स & एक्सिऑम ने डब्बा काटो को हराया।WWE@WWE@Axiom_WWE and @scryptswwe are making a pretty good team!#WWENXT785160😱😱😱@Axiom_WWE and @scryptswwe are making a pretty good team!#WWENXT https://t.co/UTRwbp4pLo- मैच के बाद मेन रोस्टर सुपरस्टार्स लोस लोथारियस (हम्बर्टो कारिलो & एंजल गार्जा) ने स्क्रिप्ट्स और एक्सिऑम पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया।WWE@WWEOMG IT'S @humberto_wwe AND @AngelGarzaWwe 🤯🤯🤯#WWENXT3268451OMG IT'S @humberto_wwe AND @AngelGarzaWwe 🤯🤯🤯#WWENXT https://t.co/OSvXfF6bEU- स्टैक्स बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो का केस सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, ड्यूक हुडसन अगले हफ्ते थिया हेल के लिए पेप रैली होस्ट करके उनके NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच को हाइप करना चाहते थे।WWE@WWE"But in this story the underdog doesn't win."@tiffstrattonwwe already sending a message to @theahail_wwe...#WWENXT744153"But in this story the underdog doesn't win."@tiffstrattonwwe already sending a message to @theahail_wwe...#WWENXT https://t.co/6BZy1ua1yzमलिक ब्लेड vs एडरिस एनोफ- मलिक ब्लेड vs एडरिस एनोफ मैच के दौरान टैंक & हैंक चीयर करने के लिए मौजूद थे। एडरिस ने मलिक को पावरबॉम्ब देने से रोका। वहीं, मलिक ब्लेड ने एडरिस एनोफ को रिंगसाइड डाइव देने से रोकने के बाद खुद उनपर डाइव लगा दी। जल्द ही, ब्रिग्स & जेनसेन वहां नज़र आए और मलिक ब्लेड ने एडरिस एनोफ को रोलअप के जरिए पिन करके मैच जीत लिया।नतीजा: मलिक ब्लेड ने एडरिस एनोफ को हराया।- बुकर टी ने ऐलान किया कि तीन टीमें जो आज एरीना में मौजूद थीं, उनके बीच NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा। जल्द ही, रिंग में ब्रॉल की शुरूआत हो गई और लोस लोथारियस बालकनी से यह सब होते हुए देखकर हंस रहे थे।WWE@WWEBREAKING: @BookerT5x has just announced that a Triple Threat Match NEXT WEEK at #NXTGoldRush will determine the No. 1 Contender for the NXT Tag Team Championship!#WWENXT1221216BREAKING: @BookerT5x has just announced that a Triple Threat Match NEXT WEEK at #NXTGoldRush will determine the No. 1 Contender for the NXT Tag Team Championship!#WWENXT https://t.co/5TJN8rrGIS- पिछले हफ्ते गलत फैसला लेने के लिए डेमन केम्प बैकस्टेज रेफरी पर गुस्सा कर रहे थे। तभी एडी थॉर्प ने डेमन केम्प को उनकी मर्जी के स्टिपुलेशन (शर्त) के साथ मैच लड़ने का ऑफर दे दिया।रॉक्सेन परेज़ vs टैटम पैक्सले- रॉक्सेन परेज़ का टैटम पैक्सले के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और अंत में रॉक्सेन परेज़ ने टैटम पैक्सले को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। इसके बाद रॉक्सेन परेज़ ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को ललकारा। उन्होंने ब्लेयर डेवनपोर्ट से अपना और पूरे विमेंस लॉकर रूम का बदला लेने का प्रण लिया।नतीजा: रॉक्सेन परेज़ ने टैटम पैक्सले को हराया।WWE@WWE"That's not a threat Blair, that's a damn promise."Go off @roxanne_wwe #WWENXT2071368"That's not a threat Blair, that's a damn promise."Go off @roxanne_wwe 🙌#WWENXT https://t.co/CxnHytBlOn- बैकस्टेज जिजी डोलिन और फैलन हेनली इस बात को लेकर बात कर रहे थे कि वो दोनों कियाना जेम्स से कितनी नफरत करते हैं।WWE NXT के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन vs इल्ज़ा ड्रैगूनोव (नंबर वन कंटेंडर्स मैच)- NXT के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन का इल्ज़ा ड्रैगूनोव से सामना हुआ। इस मैच में बैरन कॉर्बिन और इल्ज़ा ड्रैगूनोव के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में, ब्रॉन ब्रेकर ने इस मुकाबले में दखल देकर इल्ज़ा ड्रैगूनोव को टॉरपेडो मॉस्को दे दिया। इसका फायदा उठाकर बैरन कॉर्बिन ने इल्ज़ा ड्रैगूनोव को एंड ऑफ डेज देकर बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: बैरन कॉर्बिन ने इल्ज़ा ड्रैगूनोव को हराकर NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।WWE@WWEThis is what you wanted @BaronCorbinWWE 🤷‍♂️@UNBESIEGBAR_ZAR #WWENXT775131😬😬😬This is what you wanted @BaronCorbinWWE 🤷‍♂️@UNBESIEGBAR_ZAR #WWENXT https://t.co/RjwLm5d9px- मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने इल्ज़ा ड्रैगूनोव पर हमला कर दिया। जल्द ही, NXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने आकर बैरन कॉर्बिन को अपना मूव देकर धराशाई कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।