WWE NXT रिजल्ट्स: Jinder Mahal ने टॉप चैंपियन को चैलेंज करते हुए चौंकाया, फेमस Superstar की दिग्गज से हुई झड़प 

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। वहीं, इस शो की शुरूआत में दिग्गज जैरी जैरेट (Jerry Jarrett) को श्रद्धांजलि दी गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE NXT में ग्रेसन वॉलर vs टाइलर बेट

- ग्रेसन वॉलर का सिंगल्स मैच में टाइलर बेट से सामना हुआ। यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और इस मैच के दौरान एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हालांकि, टाइलर बेट को मैच में ग्रेसन वॉलर से काफी टक्कर मिल रही थी लेकिन उन्होंने अंत में वॉलर को सनसेट फ्लिप देते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: ग्रेसन वॉलर को टाइलर बेट ने हराया।

Ad

- जॉस ब्रिग्स ने ब्रूक्स जेनसेन को उनके डेट के लिए हाइप करने की कोशिश की और तभी फैलन हेनले वहां दिखाई दीं।

-ग्रेसन वॉलर बैकस्टेज WWE दिग्गज शॉन माइकल्स से बहस करते हुए और चीज़ों को फेंकते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ऑफिशियल्स ने आकर उन दोनों को अलग किया।

Ad

- अपोलो क्रूज ने वीडियो प्रोमो के जरिए डब्बा काटो से बदला लेने की बात कही।

- जेसी जेन ने प्रोमो देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते टॉक्सिक अट्रैक्शन का अंत हो गया और जिजी डोलिन पर हमला करने का उन्हें कोई दुख नहीं है। जेसी जेन ने खुद को विक्टिम बताते हुए कहा कि उन्हें जिजी डोलिन द्वारा किए गए गलतियों के बाद भी उनका साथ देना पड़ रहा था।

Ad

थिया हेल vs टिफनी स्ट्रैटोन

- टिफनी स्ट्रैटोन और थिया हेल के बीच मैच देखने को मिला। थिया हेल इस मैच के दौरान क्राउड में स्माइली मास्क और स्किजम की टी-शर्ट देखकर रोने लगी थीं। इसके बाद थिया हेल ने मैच पर फोकस किया और उन्होंने टिफनी के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, अंत में टिफनी स्ट्रैटोन ने थिया हेल को डबल जंप मूनसॉल्ट देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटोन ने थिया हेल को हराया।

Ad

- जेवियर बर्नल ने टैटम पैक्सले से डेट के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद जब जेवियर बर्नल ने आईवी नाइल से पूछा तो नाइल ने उन्हें चोक कर दिया।

Ad

एक्शियम vs डेमन केम्प

- एक्शियम ने सिंगल्स मैच में डेमन केम्प का सामना किया। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इस मैच में एक्शियम ने डेमन केम्प पर दबदबा बनाए रखा था। इसके बाद एक्शियम ने डेमन केम्प को गोल्डन रेशियो देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: एक्शियम ने डेमन केम्प को हराया।

Ad

- जॉस ब्रिग्स और फैलन हेनले बैकस्टेज थे और हेनले इस दौरान कियाना जेम्स के सीक्रेट कॉल के बारे में खुलासा करना चाहती थीं।

- NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉन ने अपने अगले चैलेंजर के बारे में बात की। तभी जिंदर महल ने इंडस शेर के साथ वहां आकर ब्रॉन ब्रेकर को अगले हफ्ते के लिए NXT चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हुए चौंका दिया।

Ad

- वेस ली ने ओपन चैलेंज रखा और डाइजैक ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। हालांकि, स्टैक्स & टोनी डी'एंजेलो ने रैंप पर ही उनपर हमला कर दिया। इसके बाद डाइजैक उनसे फाइट करते हुए बैकस्टेज चले गए और वॉन वैगनर ने वेस ली के ओपन चैलेंज का जवाब दिया।

वेस ली vs वॉन वैगनर (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

- वॉन वैगनर ने शुरूआत में वेस ली पर कंट्रोल बनाया और वैगनर ने वेस ली को बाहर ले जाने के बाद उनका सिर एनाउंसर टेबल पर पटक दिया। इसके बाद वेस ली ने वॉन वैगनर को किक्स देते हुए मैच में वापसी की। जल्द ही, वॉन वैगनर ने वेस ली को अपना मूव देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने दो पिन के बाद ही किकआउट कर दिया। वहीं, अंत में वेस ली ने वॉन वैगनर को कुछ सुपरकिक्स और नी देने के बाद कार्टव्हील किक देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: वेस ली ने वॉन वैगनर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

Ad

- हैंक वॉकर को आखिरकार कुछ रेसलिंग गियर मिले और ड्रू गुलक ने उन्हें कुछ रेसलिंग बूट्स दिए।

चार्ली डेम्पसे vs हैंक वॉकर

- चार्ली डेम्पसे ने शुरूआत में हैंक वॉकर को हैमरलॉक दिया और इसे साइड हेडलॉक में बदल दिया। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को बिग बूट्स के जरिए धराशाई कर दिया। इसके बाद चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को हील ट्रैप बो & एरो सबमिशन मूव में जकड़ा और हैंक ने टैप आउट कर दिया।

नतीजा: चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को हराया।

Ad

- मैच के बाद चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को जकड़ लिया और उन्हें छोड़ने से मना कर दिया। जल्द ही, ड्रू गुलक के एप्रन में आने के बाद चार्ली ने वॉकर को छोड़ दिया। इसके बाद ड्रू गुलक & चार्ली डेम्पसे वहां से चले गए और हैंक वॉकर रिंग में अकेले रह गए।

- गैलस बार में पुल खेल रहे थे और इसके बाद प्रिटी डेडली ने वहां आकर गैलस को बिलियर्ड्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस दौरान इन दोनों टीम्स ने कई मैच खेले और साथ में ड्रिंक भी की। गैलस इसके बाद प्रिटी डेडली को NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच देने के लिए तैयार हो गए।

- इल्जा ड्रैगूनोव बैकस्टेज थे और ट्रिक विलियम्स ने आकर इल्जा को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जब इल्जा ड्रैगूनोव बात कर रहे थे तो ट्रिक विलियम्स ने उनपर हमला कर दिया। इसके जवाब में इल्जा ने भी ट्रिक विलियम्स पर अटैक कर दिया। इसके बाद जेडी मैकडोनग ने इल्जा ड्रैगूनोव को धमकी दी और इसका फायदा उठाकर ट्रिक ने जेडी पर एक बार फिर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।

Ad

- जेम्स और ब्रूक्स डेट पर थे और फैलन हेनले ने वहां आकर खलल डालने की कोशिश की।

WWE NXT के मेन इवेंट में केडन कार्टर & कटाना चांस vs रॉक्सेन पेरेज & मेको साटोमूरा

- रॉक्सेन पेरेज और कटाना चांस ने इस मैच की शुरूआत की और पेरेज को अकेला कर दिया गया। हालांकि, रॉक्सेन पेरेज किसी तरह मेको साटोमूरा को टैग देने में कामयाब रहीं। मेको साटोमूरा ने रिंग में आने के बाद अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और उन्होंने पेरेज के साथ मिलकर रिंगसाइड पर डाइव लगा दी। वहीं, मैच के अंतिम पलों में साटोमूरा ने केडन कार्टर को पेले किक दे दिया। इसके बाद रॉक्सेन पेरेज ने कार्टर को पॉप रॉक्स देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: केडन कार्टर & कटाना चांस को रॉक्सेन पेरेज & मेको साटोमूरा ने हराया।

- मैच के बाद मेको साटोमूरा ने रॉक्सेन पेरेज से मांग की और पेरेज उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच देने के लिए तैयार हो गईं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications