WWE NXT रिजल्ट्स: CM Punk ने चैंपियन को दी धमकी, दिग्गज की वापसी का ऐलान 

WWE NXT, CM Punk, Trick Williams, Ethan Page,
WWE NXT का रोचक एपिसोड देखने को मिला (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने चैंपियन को धमकी दी। साथ ही, दिग्गज की वापसी के ऐलान समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT (24 सितंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- केलानी जॉर्डन ने रेन सिंकलेयर के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। रेन ने मुकाबले में केलानी को काफी टक्कर दी। अंत में नो क्वार्टर कैच क्रू के दखल की वजह से सिंकलेयर ने गलती से माइल्स और टेवियन पर छलांग लगा दी। वहीं, जॉर्डन ने रेन सिंकलेयर को स्पिल्ट लेग्ड मूनसॉल्ट देकर मैच जीत लिया।

- NXT प्रेस कॉन्फ्रेंस की फुटेज मिली जिसमें ईथन पेज ने कहा कि ट्रिक विलियम्स उनसे NXT चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे और सीएम पंक भी उनकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे।

- ट्रिक विलियम्स ने बैकस्टेज सीएम पंक से कहा कि ईथन पेज टाइटल मैच जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। पंक ने जवाब दिया कि वो किसी को भी चीटिंग नहीं करने देंगे।

- NXT टैग टीम चैंपियंस नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम, ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के साथ मौजूद थे। मेन रोस्टर स्टार्स ने दो हफ्तों में फ्रेजर और एक्सिऑम से टाइटल जीतने का दावा किया। वहीं, अंत में ग्रेसन और ऑस्टिन ने उनपर अटैक कर दिया।

- हैंक और टैंक का द ओसी से टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ। दोनों टीमों ने मैच को बेहतरीन बनाने की कोशिश की। वहीं, अंत में हैंक और टैंक ने ओसी के ल्यूक गैलोज को डबल टीम मूव देकर मैच जीत लिया।

- ए टाउन डाउन अंडर ने बैकस्टेज जे'वॉन एवंस और सेड्रिक एलेक्जेंडर का मजाक उड़ाया। जे'वॉन ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

- लेक्सिस किंग vs ओरो मेनसा का मैच हुआ। लेक्सिस मुकाबले में रोप्स की मदद से ओरो को पिन करने वाले थे लेकिन उन्होंने मन बदल लिया। हालांकि, ओरो ने किंग को रोप्स की मदद से पिन करते हुए मैच जीत लिया।

- टोनी डी'एंजेलो, ओबा फेमी के खिलाफ मैच के लिए ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने प्रतिद्वंदी को बॉक्सिंग रिंग में नॉकआउट भी कर दिया

- रिज हॉलैंड ने सिंगल्स मैच में राइली ऑस्बोर्न को हराया। मुकाबले के बाद रिज ने राइली पर अटैक करते उनकी स्टील स्टेप्स से टक्कर करा दी। इसके बाद ऑस्बोर्न ने फाइट बैक करते हुए उन्हें डाइविंग एल्बो हिट किया और ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग किया।

- द मिज़ ने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए अगले हफ्ते NXT में वापसी का ऐलान किया। दिग्गज अगले हफ्ते उनके मिज़ टीवी शो पर ओबा फेमी और टोनी डी'एंजेलो के टाइटल मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को होस्ट करेंगे।

- ओबा फेमी ने NXT प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो टोनी डी'एंजेलो से डरते नहीं हैं।

- वेस ली और जैकरी वेंट्ज के बीच प्रोमो होना था। हालांकि, ये दोनों बहस करते हुए बैकस्टेज चले गए जहां इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हुआ। इसके बाद क्रू ने उन्हें अलग किया।

- ऐवा रैन ने लोला वाइस और जैडा पार्कर का फैटल इंफ्लूएंस के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर दिया।

- वेंडी चू और रोजमैरी का टैग टीम मैच में ब्रिनले रीस और कार्मेन पेट्रोविक से सामना हुआ। मुकाबले के दौरान अशांटे एडोनिस ने आकर कार्मेन का ध्यान भटकाया और उन्होंने एडोनिस से बहस करने के लिए रिंग छोड़ दिया। इसके बाद रोजमैरी ने रीस को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

- सीएम पंक ने बैकस्टेज NXT चैंपियन ईथन पेज को धमकी देते हुए कहा कि वो अगले हफ्ते उन्हें चीटिंग के जरिए मैच नहीं जीतने देंगे।

- फैटल इंफ्लूएंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नॉर्थ अमेरिकन विमेंस चैंपियनशिप के पीछे जाने की बात कही। जैडा पार्कर और लोला वाइस वहां नज़र आए लेकिन उन्हें फाइट करने की इजाजत नहीं थी।

- ए टाउन डाउन अंडर ने टैग टीम मैच में जे'वॉन एवंस और सेड्रिक एलेक्जेंडर का सामना किया। इस जबरदस्त मुकाबले के दौरान नाथन फ्रेजर ने दखल देने की कोशिश की लेकिन उन्हें एक्सिऑम ने रोका। इस दौरान एवंस रोप्स से गिर पड़े और उनपर ग्रेसन वॉलर ने अपना मूव हिट करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी को टैग दिया। इसके बाद ऑस्टिन ने जे'वॉन को फिनिशर देकर मैच जीत लिया।

- ट्रिक विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो NXT को नए एरा में ले जाना चाहते हैं और अगले हफ्ते NXT चैंपियन बनने का दावा किया।

- मेन इवेंट में रॉक्सेन परेज़ रिंग में जूलिया और फुनाकी के साथ मौजूद थीं। इस दौरान रॉक्सेन और जूलिया अगले हफ्ते होने वाले NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर बात करती हुई दिखाई दीं। वहीं, फुनाकी, जूलिया की बातों का अनुवाद कर रहे थे। अंत में स्टैफनी वकेर ने बिग स्क्रीन पर आकर कहा कि वो NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच के विजेता का दूसरी तरफ इंतजार करेंगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now