WWE NXT Results (25 March 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो के दौरान स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने जलवा बिखेरा और अपनी दोनों चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इसके साथ ही ट्रिक विलियम्स (Trick Williams), ओबा फेमी और जे'वॉन एवंस के बीच दुश्मनी आगे बढ़ी। रिकी सेंट्स की NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन से दुश्मनी की शुरुआत हो गई। कुल मिलाकर शो में काफी कुछ शानदार देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
WWE NXT रिजल्ट्स
- स्टैफनी वकेर और जैडा पार्कर के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला अच्छा रहा। अंत में जॉर्डिन ग्रेस ने दखल देकर जैडा से बहस की। इसी का फायदा स्टैफनी ने उठाया और रोलअप की मदद से जीत दर्ज की। इसी के साथ वकेर ने टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद फैटल इन्फलुएंस ने आकर वकेर पर खतरनाक अटैक किया।
- बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स ने बातचीत के दौरान जे'वॉन एवंस को बताया कि उनके लिए चैंपियनशिप का काफी महत्व है।
- बैकस्टेज सैगमेंट में मेटा गर्ल्स, सोल रुका-ज़ारिया और जिजी डोलिन-टैटम पैक्सली ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जाहिर की।
- पूर्व AEW स्टार रिकी सेंट्स का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और शॉन स्पीयर्स ने दखल दिया। दोनों के बीच बहस हुई। बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ईथन पेज और आंद्रे चेस के बीच मैच भी ऑफिशियल हो गया।
- टायरेक इगवे और टायसन डुपोंट ने टैग टीम मैच में हैंक और टैंक को हरा दिया।
- बैकस्टेज जनरल मैनजर ऐवा रैन ने आकर स्टैफनी वकेर से पूछा कि वो हमला होने के बाद चैंपियनशिप डिफेंड कर सकती हैं, या नहीं। वकेर ने बताया कि वो दूसरा मैच लड़ने के लिए तैयार हैं।
- बैकस्टेज एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र की नोकझोंक देखने को मिली।
- जे'वॉन एवंस और लेक्सिस किंग के बीच NXT हेरिटेज कप के लिए मैच देखने को मिला। अंतिम मोमेंट्स में ओबा फेमी आए। उन्होंने एवंस को एप्रन पर पावरबॉम्ब दिया। इसी के चलते जे'वॉन रिंग में नहीं आ पाए और काउंटआउट से हार गए। लेक्सिस ने अपना कप रिटेन रखा। मैच के बाद लाइट बंद हुई और डार्क स्टेट फैंस के बीच आए। इसी बीच रिंग में जे'वॉन और ओबा के बीच ब्रॉल हुआ। ट्रिक विलियम्स ने आकर गलती से एवंस पर अटैक कर दिया। यह देखकर डार्क स्टेट हंसने लगे। विलियम्स और फेमी को लड़ने से ऑफिशियल्स ने रोका।
- जिजी डोलिन और टैटम पैक्सली ने टैग टीम मैच में मेटा गर्ल्स को हरा दिया।
- बैकस्टेज मोटर सिटी मशीन गन्स की शॉकिंग अपीयरेंस देखने को मिली। उन्होंने हैंक और टैंक को मोटिवेट किया।
- ईथन पेज ने सिंगल्स मैच में आंद्रे चेस का सामना किया और उन्हें हरा दिया। आंद्रे को करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद रिंगसाइड पर मौजूद रिकी सेंट्स पर शॉन स्पीयर्स ने अटैक किया।
- डार्क स्टेट का सोशल मीडिया वीडियो सामने आया, जहां उन्होंने दावा किया कि कोई भी उनसे सेफ नहीं है।
- बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स ने बताया कि उन्होंने गलती से जे'वॉन एवंस पर कर दिया था। ट्रिक ने कहा कि वो NXT टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहते हैं।
- स्टैफनी वकेर ने फैलन हेनली के खिलाफ WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। यह मैच काफी अच्छा रहा। अंत में फैटल इन्फ्लुएंस ने दखल देकर फैलन की मदद भी की। हालांकि, स्टैफनी वकेर तैयार थीं और उन्होंने हेनली पर SVB लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा। स्टैफनी ने दोनों टाइटल को रिटेन रखते हुए इतिहास रच दिया। मैच के बाद फैटल इन्फ्लुएंस ने दोबारा अटैक करने का मन बनाया। जॉर्डिन ग्रेस ने आकर वकेर को बचाया। बाद में दोनों के बीच स्टेयरडाउन हुआ।
इस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिल गया।