WWE NXT रिजल्ट्स: भारतीय Superstars ने जीता बड़ा मुकाबला, अगले हफ्ते के लिए जबरदस्त मैचों का हुआ ऐलान

WWE NXT का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ
WWE NXT का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ

WWE NXT: WWE NXT का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो की शुरुआत शानदार चैंपियनशिप मैच से हुई। बीच में कई स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी और मेन इवेंट भी फैंस को पसंद आया। यह एपिसोड उम्मीद से बेहतर रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

WWE NXT रिजल्ट्स

- वेस ली ने रिंग में आकर अपनी NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा। रिंग में आने के लिए सभी बैकस्टेज लड़ने लगे। डब्बा काटो स्टेज एरिया तक आए और अपोलो क्रूज ने उनपर हमला किया। इसी बीच नाथन फ्रेज़र ने फायदा उठाकर रिंग में एंट्री की मैच शुरू किया।

IT'S PURE CHAOS!!!Everyone in the #WWENXT locker room wants a shot at the North American Championship but it's a returning @WWEFrazer who gets through the brawl! https://t.co/AgB9l4ugRG

- वेस ली और नाथन फ्रेज़र के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच शानदार रहा और अंत में वेस ली ने मूनसॉल्ट लगाया। साथ ही अपना फिनिशर कार्डियक किक लगाकर पिन किया और टाइटल को रिटेन किया।

- जेडी मैकडोनग अस्पताल के बेड पर थे और उन्होंने इल्जा ड्रैगूनोव को लेकर बात की। साथ ही भविष्य में उनसे मैच लड़ने की इच्छा जताई।

- भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर (वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा) ने टैग टीम मैच में ब्रिग्स और जेन्सन को हराया। मैच के बाद जिंदर महल ने क्रीड ब्रदर्स को 6 मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज दिया।

Indus Sher is not messing around tonight...@Sanga_WWE @VeerMahaan #WWENXT https://t.co/VBh9kDm2J9

- वेंडी चू पर पार्किंग लोट में किसी ने हमला किया था और उन्हें चेक करने के लिए कटाना चांस और केडन कार्टर ने एंट्री की।

- जिजी डोलिन ने रिंग में आकर इमोशनल प्रोमो कट किया और बताया कि जेसी जेन पहली नहीं हैं, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने NXT Roadblock में टॉक्सिक अट्रेक्शन को पूरी तरह से खत्म करने का दावा किया।

"You say you're the last woman standing but I have been knocked down time and time again but I have gotten right back up."@gigidolin_wwe with a powerful message to @jacyjaynewwe and the #WWENXT Universe ❤️ https://t.co/NJH9Xfj4hC

- चेस यू फैक्शन बैकस्टेज था और उन्होंने Schizm ग्रुप का वीडियो देखा। इसके बाद आंद्रे चेस को गुस्सा आ गया और उन्होंने सिंगल्स मैच में जो गेसी को हराने का दावा कर दिया।

- मिएको सातोमुरा और ज़ोई स्टार्क के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में स्टार्क जीत के करीब आ गई थीं लेकिन सातोमुरा ने डेथ वैली ड्राइवर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ ने आकर विजेता को कंफ्रंट किया।

This is going to be a good one 👀@satomurameiko @roxanne_wwe #WWENXT https://t.co/itG38jNVpN

- शॉन माइकल्स ने ग्रेसन वॉलर द्वारा टॉक शो में आने के न्योते को स्वीकार किया।

- बैकस्टेज टिफनी स्ट्रेटन ने वेंडी चू का मजाक बनाया और गुस्से में आकर कटाना चांस ने उन्हें चैलेंज किया।

- बैकस्टेज क्रीड ब्रदर्स ने अपने पूर्व दोस्त डेमोन कैम्प से इंडस शेर और जिंदर महल के खिलाफ लड़ने के लिए मदद की मांग की। उन्होंने मना किया और फिर ब्रॉन ब्रेकर ने आकर क्रीड ब्रदर्स का साथ देने का निर्णय लिया। अगले हफ्ते NXT RoadBlock में यह मैच होगा।

- सोल रुका ने एक सिंगल्स मैच में एलेक्ट्रा लोपेज़ को हराया। इस मैच में वैलेंटिना फिरोज़ की इंटरफेरेंस के कारण लोपेज़ की हार हुई।

- टिफनी स्ट्रेटन और कटाना चांस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में टिफनी ने मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत प्राप्त कर ली। मैच के बाद स्ट्रेटन ने माइक लेकर ऐलान किया कि वो अब NXT विमेंस चैंपियनशिप पर ध्यान लगाने वाली हैं।

"I don't want to be called the best, I want to be called the NXT Women's Champion!"It doesn't matter who walks out of #NXTRoadblock, @tiffstrattonwwe says she's got next.#WWENXT https://t.co/Pid8mqhyvP

- हैंक वॉकर और एक्सिओम के बीच मैच देखने को मिला। यह ज्यादा लंबा नहीं चला और आसानी से एक्सिओम ने जीत हासिल कर ली।

- टाइलर बेट और कार्मेलो हेज के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ था। इस मुकाबले में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अंत में ट्रिक विलियम्स ने इंटरफेयर किया। इसका फायदा हेज को मिला और उन्होंने फ्लाइंग लेग ड्रॉप लगाते हुए पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की।

.@Carmelo_WWE and Tyler Bate are going back and forth in an absolute classic right now!#WWENXT https://t.co/Nc7gVnZnul

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment