NXT: WWE NXT का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin), मुस्तफा अली (Mustafa Ali) और डैना ब्रुक (Dana Brooke) जैसे फेमस स्टार्स शो में एक्शन में नज़र आए। साथ ही पूर्व NXT चैंपियन ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को लड़ने के लिए चैलेंज दिया। इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT रिजल्ट्स - बैरन कॉर्बिन ने लॉकर रूम से रिंग में एंट्री की। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए खुद को NXT के सबसे पुराने और अहम स्टार्स में से एक बताया। उन्होंने मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज पर निशाना साधा और बाद में इल्जा ड्रैगूनोव ने इंटरफेयर किया। दोनों के बीच मैच तय हो गया और बाद में कार्मेलो हेज के साथी ट्रिक विलियम्स ने आकर कॉर्बिन पर हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर ने इल्जा ड्रैगूनोव पर बुरी तरह हमला किया। WWE ने बाद में ऐलान किया कि इल्जा चोटिल हैं और इसी वजह से ट्रिक विलियम्स के साथ कॉर्बिन का मैच होगा। - The Schism ने 6 पर्सन मिक्स्ड टैग टीम मैच में डायमंड माइन को हराया। - वॉन वैग्नर का वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां वो थेरेपिस्ट से मिलने गए। - ब्लेयर डेवनपोर्ट और डैनी पामर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में ब्लेयर ने फैल्कन एरो मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- फ्री एजेंट डैना ब्रुक ने बिल्डिंग में एंट्री की और बताया कि वो विमेंस बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। - बैरन कॉर्बिन और ट्रिक विलियम्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस जबरदस्त मैच में कॉर्बिन ने ट्रिक पर एंड ऑफ डेज लगाया और पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- मुस्तफा अली का इंटरव्यू देखने को मिला और यहां वेस ली ने उन्हें NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफर किया। अली ने बताया कि वो जीत दर्ज करके खुद की मेहनत से चांस हासिल करेंगे। - मुस्तफा अली और जो गेसी के बीच मैच हुआ। यह मैच बेहतरीन रहा और अली ने जो पर अंत में 450 स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद The Schism ने आकर अली पर हमला किया। टायलर बेट और वेस ली ने आकर उन्हें बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- एडी थॉर्प ने एक सिंगल्स मैच में डेमोन कैम्प का सामना किया और जर्मन सुपलेक्स लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की। - SCRYPTS ने डब्बा काटो को एक्सिऑम की इंटरफेरेंस का फायदा उठाते हुए रोलअप द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बाद डब्बा काटो ने दोनों रेसलर्स पर हमला किया। - जो गेसी बैकस्टेज अपनी हार से निराश थे लेकिन उन्होंने The Schism के सदस्यों के डॉमिनेशन पर खुशी दिखाई। - बैकस्टेज वेस ली, मुस्तफा अली और टायलर बेट ने The Schism को अगले हफ्ते हराने का दावा किया। - NXT विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच में रोस्टर की लगभग स्टार्स नज़र आई थीं। अंत में डैना ब्रुक, कोरा जेड और थिया हेल बची थीं। थिया ने जेड और ब्रुक को साथ में एलिमिनेट करके बड़ी जीत दर्ज की। हैल की जीत सही मायने में चौंकाने वाली रही। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रॉन ब्रेकर ने इल्जा ड्रैगूनोव पर हमला करने को लेकर पार्किंग लोट में बात की। साथ ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को लड़ने के लिए चैलेंज भी किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।