इस हफ्ते NXT की शुरुआत NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने की। जल्द ही टोनी स्टॉर्म ने दखल देते हुए NXT Worlds Collide में मैच लड़ने के लिए रिया को चैलेंज किया जिसे NXT विमेंस चैंपियन ने जल्द ही स्वीकार कर लिया।इसके बाद NXT UK चैंपियन के ली रे ने एरीना में एंट्री की और उनके बाद आईओ शिराई, बियांका ब्लेयर और कैंडिस लेरे ने रिंग में एंट्री की और इन सब के बीच झड़प शुरू हो गई। रिया रिप्ली बार-बार के दखल से परेशान हो गई और वह भी इस झगड़े में कूद पड़ी जो जल्द ही मैच में तबदील हो गया।Think starting a fight with @RheaRipley_WWE is going to intimidate the champ?THINK AGAIN. 👹 #WWENXT pic.twitter.com/8CxJiqCojz— WWE (@WWE) January 9, 2020आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते NXT में क्या-क्या हुआ।#.रिया रिप्ली, टोनी स्टॉर्म & कैंडिस लेरे vs के ली रे, बियांका ब्लेयर, लो शिराईटीम रिहा रिप्लेइस मैच के दौरान दोनों टीमों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में शिराई मैच खत्म ही करने वाली थी कि तभी उनकी टीम की ब्लेयर ने पीछे से शिराई को टैग कर खुद से यह मैच खत्म करने की सोची। हालांकि, शिराई को यह पसंद नहीं आया और वह ब्लेयर को मिसल ड्रॉपकिक जड़कर रिंग छोड़कर चली गई जिसके बाद रिप्ले ने बड़े ही आसानी से ब्लेयर को पिन कर यह मैच जीत लिया।नतीजा: रिह रिप्ली की टीम ने के ली रे, बियांका ब्लेयर और शिराई को हराया।Looks like the E👏S👏T is showing a little E👏G👏O. 😬@BiancaBelairWWE and @shirai_io are DONE coexisting on #WWENXT! pic.twitter.com/EDPt1TPKZu— WWE (@WWE) January 9, 2020#.फॉरगॉटेन संस vs इम्पीरियम- डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक राउंड 1फॉरगॉटेन संस vs इम्पीरियममैच की शुरुआत में ही डबल टीम मूव्स के जरिए इम्पीरियम को काफी मोमेंटम प्राप्त हुआ। जल्द ही संस ने अपना फिनिशर देकर पिन किया लेकिन आखिरी क्षणों में इम्पीरियम के दूसरे टैगमेट ने दखल देकर पिन होने से बचा लिया।आखिर में, इम्पीरियम ने अपरकट पावरबॉम्ब जड़कर यह मैच मैच जीत लिया।नतीजा: इम्पीरियम ने फॉरगॉटेन संस को हराया।