15 से ज्यादा WWE रेसलर्स के बीच रिंग और रिंग के बाहर हुआ बवाल, खूब चले लात-घूंसे

WWE NXT
WWE NXT

WWE और खासकर ट्रिपल एच के लिए बुधवार (भारत में गुरुवार) का दिन बेहद खास रहा। NXT पहली बार टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट हुआ और इसमें कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। खास बात ये है कि अगले महीने से AEW और NXT के बीच जंग शुरु होगी, क्योंकि दोनों ही एक ही दिन और एक ही समय पर आएंगे।

Ad

youtube-cover
Ad

NXT के पहले लाइव एपिसोड के दौरान मेन इवेंट में जमकर बवाल हुआ। रिंग में करीब 2 दर्जन सुपरस्टार्स के बीच झड़प देखने को मिली। दरअसल, मेन इवेंट में मैट रिडल और किलियन डेन के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग के अंदर से लड़ना शुरु किया और अपनी लड़ाई को एरीना के बाहर तक ले गए।

इस दौरान बाहर NXT UK चैंपियन वॉल्टर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे। तभी वॉल्टर ने मैट रिडल पर अटैक कर उन्हें चोक कर लिया। NXT यूके की टीम इम्पीरियम के बाकी तीन सदस्यों (मार्सेल बार्थेल, फेबियन आइकनर और एलेक्जेंडर वुल्फ) ने भी रिडल को पीटना शुरु कर दिया। उन्हें बचाने के लिए द स्ट्रीट प्रोफिट्स, और फोरगॉटन संस बीच में आ गए।

ये भी पढ़े: Hell in a Cell 2019 के लिए WWE ये 3 बड़े मैच प्लान कर सकता है

लड़ाई में शामिल होने के लिए पूरा NXT रोस्टर बाहर आ गया। जैसे-तैसे अटैक से बचते बचाते किलिडन डेन और मैट ने रिंग की ओर जाते हुए एक दूसरे पर वार जारी रखा। NXT और NXT यूके के रेसलर रिंग के अंदर और बाहर एक दूसरे से लड़ने लगे। क्राउड इस दौरान NXT के चैंट्स करने में लगा हुआ था। लड़ाई को छुड़वाने के लिए रेफरी और WWE सिक्योरिटी गार्ड्स भी आए, लेकिन वो भी नहीं बच पाए।

आखिर में किलियन डेन ने रिंग के अंदर से बाहर खड़े कई सारे रेसलर्स पर सुसाइड डाइव लगाई। रेसलर्स की लड़ाई के साथ ही NXT खत्म हुआ। ये NXT के पहले लाइव एपिसोड की बेहद ही शानदार शुरुआत थी।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications