# ज़ाया ली vs वैनेसा बोर्न
Ad
Ad
यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक ज़ाया ली का पलड़ा भारी रहा था। अंत में ज़ाया ली ने एक जबरदस्त किक लगाई। इससे उन्होंने मैच को आसानी से जीत लिया। मैच के बाद हमें फिर एक ब्रॉल देखने को मिला।
नतीजा: ज़ाया ली ने वैनेसा बोर्न को हराया
मुकाबले के बाद दोनों सुपरस्टार्स पर हॉर्सविमेंस द्वारा अटैक हुआ। इसके बाद शायना बैज़लर ने बताया कि उन्होंने जब बेली और बैकी लिंच को हराया, हर एक फैन रिया रिप्ली की चैंट्स लगा रहा था जबकि उन्होंने NXT को मेन इवेंट में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिया रिप्ली रिंग में आई और उन्होंने शायना को टाइटल के लिए चैलेंज किया। शायना इसके बाद रिंग से बाहर चली गयी। इस प्रकार से सैगमेंट का अंत हुआ।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw, 25 नवंबर 2019, शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां
Edited by PANKAJ JOSHI