NXT का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड खास रहा है क्योंकि शो में एक बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसके अलावा एक नए सुपरस्टार ने डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT में डेब्यू किया। 5 जबरदस्त सिंगल्स मैच और 1 टैग टीम मैच भी देखने को मिला था। खैर, NXT का यह एपिसोड बढ़िया रहा।
हमेशा की तरह शो के दौरान कई सारे बढ़िया मैच देखने को मिले। इसलिए हम NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
# रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs ऑस्टिन थ्योरी (NXT नार्थअमेरिकन चैंपियनशिप)
WWE ने घोषणा करते हुए बता दिया था कि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग NXT के एपिसोड में अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखने वाले हैं। इस ओपन चैलेंज का जवाब इवॉल्व के प्रसिद्ध रेसलर ऑस्टिन थ्योरी ने दिया। उन्होंने इसके साथ ही NXT में अपना डेब्यू किया।
यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा जहां दोनों सुपरस्टार्स की परफ़ॉर्मेंस शानदार रही। स्ट्रॉन्ग हमेशा से ही जबरदस्त मैच देते आए हैं लेकिन आज ऑस्टिन ने भी डेब्यू करते हुए बता दिया कि वह NXT में कुछ खास करने वाले हैं। खैर, इस जबरदस्त मैच के अंत में स्ट्रॉन्ग की जीत पिन के जरिये हुई।
नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ऑस्टिन थ्योरी को हराकर टाइटल रिटेन किया
# ईशा स्कॉट vs जैक गेलाघर
यह मैच दो बढ़िया हाईफ्लाइंग सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिला था। दोनों ने अच्छी परफ़ॉर्मेंस दी, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में ईशा स्कॉट की जीत देखने को मिली। उन्होंने जंपिंग थ्रस्ट किक लगाकर जैक को पिन किया। WWE इस सुपरस्टार को बड़ा पुश देने का प्लान बना रहा है और पिछले कुछ समय से यह चीज़ साफ तौर पर नजर आयी है।
नतीजा: ईशा स्कॉट ने जैक को पिनफॉल की मदद से हराया
ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स