WWE NXT Stand & Deliver ऑफिशियल मैच कार्ड: दोस्त से दुश्मन बने Superstars के बीच होगा घमासान

Ujjaval
WWE NXT Stand & Deliver धमाकेदार रह सकता है
WWE NXT Stand & Deliver धमाकेदार रह सकता है

NXT Stand & Deliver: WWE NXT स्टैंड & डिलीवर (Stand & Deliver) इवेंट पर फैंस की नज़रें टिकी हुई हैं। यह WrestleMania वीकेंड में होने वाले जबरदस्त शोज़ में से एक है। WWE ने इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। शो में NXT के सभी मुख्य टाइटल डिफेंड होने वाले हैं। इसके अलावा कुछ नॉन-टाइटल मैचों का भी आयोजन किया जाने वाला है।

आपको बता दें कि 6 अप्रैल 2024 को NXT Stand & Deliver इवेंट का आयोजन होने वाला है। भारत में इसका प्री-शो रात में 8:30 को शुरू होगा। इसके एक घंटे बाद, यानी 9:30 से मुख्य शो शुरू हो जाएगा। भारतीय फैंस के लिए यह समय काफी अच्छा है। NXT में इन-रिंग एक्शन हमेशा ही तगड़ा रहता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि NXT का यह इवेंट भी फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में सफल होगा।

कई फैंस के मन में सवाल होगा कि NXT के अगले इवेंट में कौन-कौन से मैच देखने को मिलेंगे। WWE ने इवेंट के लिए 7 मैचों का ऐलान किया है। इसमें से 6 मुकाबले मुख्य शो में होंगे और एक प्री-शो के लिए बुक किया गया है। इस आर्टिकल में हम NXT Stand & Deliver 2024 इवेंट के मैच कार्ड पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE NXT Stand & Deliver 2024 का पूरा मैच कार्ड इस प्रकार है:

प्री-शो

- शॉन स्पीयर्स vs जो गेसी

मुख्य कार्ड

- इल्जा ड्रैगूनोव vs टोनी डी-एंजेलो (NXT चैंपियनशिप मैच)

- लायरा वैल्किरिया vs रॉक्सेन परेज़ (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- ओबा फेमी vs डाइजैक vs जोश ब्रिग्स (NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

- बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन ब्रेकर vs एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- थिया हैल, फैलन हेनली और केलानी जॉर्डन vs जेसी जेन, कियाना जेम्स और इज़ी डेम

- कार्मेलो हेज़ vs ट्रिक विलियम्स (मेन इवेंट)

कार्मेलो हेज़ और ट्रिक विलियम्स के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक रही है। सभी का ध्यान इन दोनों पूर्व दोस्तों की स्टोरीलाइन पर रहा है। इसी के चलते यह NXT Stand & Deliver को मेन इवेंट करने वाला है। फैंस को उम्मीद होगी कि यह मैच जरूर रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहेगा और दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल पाएंगे।

दूसरी ओर रॉक्सेन परेज़ और लायरा वैल्किरिया के बीच मैच पर सभी की नज़र होगी क्योंकि इसका बिल्डअप भी बेहतरीन रहा है। फैंस की इल्जा ड्रैगूनोव और टोनी डी'एंजेलो के मैच से भी काफी उम्मीदें हैं।

Quick Links