"मुझे शामिल होने दीजिए"- फेमस WWE Superstar ने Royal Rumble 2023 में शामिल होने की लगाई गुहार

..
WWE के नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच
WWE के नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच हैं

Royal Rumble 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 28 जनवरी 2023 (भारत में 29) को टेक्सस के एल्माडोम स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। मौजूदा NXT सुपरस्टार कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) ने हाल ही में इस मेगा शो में शामिल होने की इच्छा जताई है।

Royal Rumble इवेंट में अब लगभग डेढ़ महीने का समय ही बचा है। यह शो कई शानदार वापसी और चौंकाने वाले मोमेंट्स के लिए जाना जाता है। फैंस इस बार ट्रिपल एच की नई लीडरशिप में कुछ बड़े सरप्राइज़ की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक और पूर्व आईसी चैंपियन कोडी रोड्स मेंस Royal Rumble मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।

लगभग हर साल की तरह कुछ NXT स्टार्स भी मैच में दिखाई दे सकते हैं। Sportskeeda Wrestling से बात करते हुए कार्मेलो हेज ने कहा कि वो WWE Royal Rumble 2023 में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल वो अपना सारा ध्यान NXT Deadline शो में लगा रहे हैं। पूर्व नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन का मानना है कि वो या मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर कंपनी के तीसरे ब्रांड की तरफ से Royal Rumble में शामिल होने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"बिल्कुल! अगर वो मुझे मौका देते हैं। फिलहाल मेरा सारा ध्यान NXT Deadline पर है। इसके बाद मैं इस पर बात करना चाहूंगा। हाँ, आप मुझे शामिल होने दीजिए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तब भी मैं NXT में अपनी पहचान बनाता रहूंगा। मुझे नहीं पता, लेकिन वहां अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना मेरे और खुद मेरे ब्रांड के लिए बड़ी बात हो सकती है। आप मुझे, ब्रॉन या ऐसा कोई जो NXT को आगे बढ़ा सकता हो, उसे मौका दीजिए।"

youtube-cover

WWE मेन रोस्टर में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से लड़ना चाहते हैं कार्मेलो हेज

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेज ने बताया कि वो रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और फिन बैलर जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग शेयर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो मेन रोस्टर में जाकर इन स्टार्स से भिड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now