Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। कई युवा रेसलर्स उन्हें अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानते हैं। मौजूदा NXT सुपरस्टार डाइजैक (Dijak) ने हाल ही में लैसनर के संबंध में ट्वीट किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे डिलीट भी कर दिया था।
डाइजैक पिछले 6 सालों से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट का जवाब दिया, लेकिन किसी कारण उन्होंने कुछ देर बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। उन्होंने Brock Lesnar की तारीफ करते हुए लिखा:
"मैं आपका धन्यवाद करता हूं, लेकिन सम्मानपूर्वक आपकी बात से असहमति भी जता रहा हूं। मुझे क्या चीज़ें पसंद हैं और मेरा स्टाइल कैसा है। मैं केवल ब्रॉक लैसनर को इतिहास का सबसे महान रेसलर मानता हूं और हमेशा उनके स्टाइल को परखने की कोशिश करता रहता हूं।"
WWE में Cody Rhodes के साथ खत्म हुई Brock Lesnar की दुश्मनी?
WWE में पिछले कई महीनों से Brock Lesnar और कोडी रोड्स दुश्मन बने हुए थे। SummerSlam 2023 की भिड़ंत से पूर्व दोनों एक-एक जीत दर्ज कर चुके थे। वहीं समर के सबसे बड़े इवेंट में उन्होंने एक-दूसरे को अपना बेस्ट देने के लिए पुश किया, लेकिन अंत में द अमेरिकन नाईटमेयर ने जीत दर्ज कर इस फिउड का अंत किया। मैच के बाद लैसनर ने रोड्स के प्रति सम्मान भी दिखाया था।
अब WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ़ ने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा:
"ये मैच बहुत धमाकेदार रहा। ब्रॉक की तारीफ की जानी चाहिए और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोडी रोड्स को मजबूत दिखाया। सोचिए आपको किसी UFO से उतारा गया है और सब लोग आपके बारे में बात कर रहे हैं। वो लोग जिस तरफ UFO में दिलचस्पी दिखा रहे होते, उसी तरह इस मैच के रोमांच को भी समझ रहे थे। आपके मन में विचार आ सकता था कि ब्रॉक, कोडी को बुरी तरह झकझोरने वाले हैं।"
लैसनर की उम्र 46 को पार कर चुकी है, लेकिन अब भी उनकी बॉडी बहुत अच्छी शेप में है। अब कोडी रोड्स के खिलाफ दुश्मनी खत्म होने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने उनके लिए क्या फ्यूचर प्लान तैयार किए हैं।