WWE के मौजूदा चैंपियन ने Roman Reigns से दोस्ती का बढ़ाया हाथ, हालिया शो में हुआ बुरा हाल

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद करना चाहते हैं मौजूदा चैंपियन (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस की मदद करना चाहते हैं मौजूदा चैंपियन (Photo: WWE.com)

Fraxiom Wants Help Roman Reigns: WWE NXT के हालिया एपिसोड में ब्लडलाइन (Bloodline) ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने नाथन फ्रेज़र (Nathan Frazer) और एक्सिऑम के स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर चौंकाया। उन्होंने इसी बीच फ्रेज़र और एक्सिऑम पर हमला किया था। अब इन दोनों ने ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ने के लिए रोमन रेंस के सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है।

नाथन फ्रेज़र ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने ब्लडलाइन के NXT में आकर बवाल मचाने से जुड़ी क्लिप के जवाब में बताया कि वो नए ब्लडलाइन से लड़ने के लिए असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस का साथ देने के लिए तैयार हैं। साफ तौर पर फ्रेज़र और उनके साथी एक्सिऑम खुद पर हुए हमले का बदला लेना चाहते हैं। इसी वजह से वो रोमन के साथ आकर नए ब्लडलाइन से भिड़ने के लिए तैयार हैं। फ्रेज़र ने कहा,

"फ्रैक्सिऑम (नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम) अपना साथ द ट्राइबल चीफ, असली वाले को देने के लिए तैयार हैं।

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

WWE NXT में ब्लडलाइन ने किस तरह से बिखेरा जलवा?

WWE NXT में नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम का सामना रैस्कलज़ से होने वाला था। रैस्कलज़ के ट्रे मिगुल लड़ने के लिए क्लियर नहीं थे। इसी वजह से उनकी टीम की जगह स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को मौका मिला। NXT में नाथन और एक्सिऑम ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ दांव पर लगाई। यह मुकाबला काफी ज्यादा बेहतरीन रहा।

अंतिम मोमेंट्स में टामा टोंगा ने दखल देकर मोंटेज़ फोर्ड को पिन करने से रोका। इसी के चलते मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट में हो गया। इसके बाद जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स ने रिंग में आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, फ्रेज़र और एक्सिऑम पर जानलेवा हमला कर दिया। यह देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए।

ब्लडलाइन के NXT में आकर इस तरह बवाल मचाने का कारण अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। हालांकि, WWE SmackDown का अगला एपिसोड कुछ दिनों दूर है और इसके बारे में जल्द ही जानकारी मिल सकती है। खैर, अब रोमन रेंस की मदद के लिए मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियन ने मदद का हाथ बढ़ा दिया है। देखना होगा कि रोमन को उन स्टार्स की मदद की जरूरत पड़ती है, या वो वापसी पर अकेले ही नए ब्लडलाइन को संभाल लेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now