#2 अच्छी बात: नए चैंपियन मिलना
डस्टी रोड्स टैग टीम टूर्नामेंट जीतने के बाद पीट डन और मैट रिडल को चैंपियनशिप के लिए मैच मिला। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जीत मिली।
अनडिस्प्यूटेड एरा के पास लंबे समय से टैग टीम टाइटल्स मौजूद थे और अब फैंस नए चैंपियन देखना चाहते थे। ब्रोजरवेट्स का चैंपियन बनना काफी बढ़िया रहा। अब अनडिस्प्यूटेड एरा के लिए कंपनी कुछ अलग चीज़ें कर सकता है।
#2 बुरी बात: वेल्वेटिन ड्रीम का शो में मौजूद न होना
वेल्वेटिन ड्रीम ने कुछ समय पहले ही NXT में लंबे समय बाद वापसी की थी। फैंस उन्हें NXT टेकओवर में भी देखना चाहते थे लेकिन वह नजर नहीं आए। WWE ने उनका मैच बुक नहीं किया था।
वह मैच के बजाय किसी बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दे सकते थे या एक मैच में इंटरफेयर भी कर सकते थे। WWE को उन्हें टेकओवर में बुक करना चाहिए था। वेल्वेटिन का पीपीवी में नजर न आना बुरी बात रही।
ये भी पढ़ें:- 3 वजह क्यों जॉन सीना SmackDown में वापसी करने वाले हैं