NXT TakeOver, Portland रिजल्ट्स- WWE को मिले नए चैंपियन, दिग्गज ने हील टर्न लेकर चौंकाया, फिन बैलर की बड़ी जीत

Nxt
Nxt

NXT टेकओवर हमेशा से ही खास होते आए हैं और उसी तरह पोर्टलैंड में हुआ पीपीवी भी बढ़िया था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इवेंट के लिए कम मैच बुक किये थे लेकिन लगभग सारे मुकाबले शानदार थे। शो में NXT, विमेंस और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा नए सुपरस्टार का डेब्यू भी हुआ। खैर, आइए NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

# कीथ ली vs डॉमिनिक डाइजकोविच (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप)

दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच के लिए ज्यादा बिल्डअप नहीं हुआ था लेकिन मुकाबला शानदार रहा। टेकओवर की शुरुआत दोनों ने शानदार तरीके से की। मुकाबला लगभग आधे घन्टे तक चला जहां कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में चैंपियन कीथ ली ने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उन्होंने अपने तगड़े फिनिशर की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: पिनफॉल की मदद से कीथ ली की जीत हुई

ये भी पढ़ें:-3 रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर के साथ WrestleMania में मैच लड़ना चाहिए और 2 जिन्हें नही

# टेगन नॉक्स vs डकोटा काई

मैच के पहले ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई हो गयी। जबरदस्त अटैक के बाद मैच की शुरुआत हुई। दोनों ने स्ट्रीट फाइट को सही तरह से शुरु किया और कई सारे हथियारों का उपयोग हुआ। नॉक्स ने इस दौरान हील सुपरस्टार के जबरदस्त हमले को झेला। अंत में नॉक्स का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन नई सुपरस्टार रेचल गोंगेलेज की एंट्री हुई और उन्होंने नॉक्स पर हमला किया। काई ने इसका फायदा उठाया और पिन करके जीत हासिल की मैच के बाद गोंगेलेज ने डकोटा काई का हाथ ऊपर करके उन्हें विजयी घोषित किया।

नतीजा: डकोटा काई ने पिनफॉल की मदद से टेगन नॉक्स को हराया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# जॉनी गर्गानो vs फिन बैलर

दोनों सुपरस्टार्स के बीच महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। बीच में जॉनी चोटिल हो गए थे और इस वजह से उनका बैलर से मैच नहीं हो पाया था लेकिन आज दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आए हैं। मैच के पहले दोनों ने प्रोमो कट किया और अपना पक्ष रखा। उन्होंने पोर्टलैंड में हुए टेकओवर को जरूर खास बनाया। गर्गानो और बैलर ने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया। अंत में बैलर ने अपने नए फिनिशर की मदद से गर्गानो को पराजित किया। इस मुकाबले को 5 स्टार रेटिंग्स जरूर मिलनी चाहिए।

नतीजा: फिन बैलर ने पिनफॉल की मदद से गर्गानो को हराया

# रिया रिप्ली vs बियांका ब्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप)

बियांका ने नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और आज उन्हें टाइटल के लिए मैच मिला। दोनों विमेंस सुपरस्टार्स ने काफी बढ़िया काम किया। रिया ने कई मौकों पर पिन करने की कोशिश की लेकिन ब्लेयर ने जल्दी हार नहीं मानी। विमेंस टाइटल के इस मैच का अंत जबरदस्त रहा। अंत में रिपकोर्ड की मदद से रिप्ली को जीत मिली।

नतीजा: रिया रिप्ली ने पिनफॉल की मदद से बियांका ब्लेयर को हराया

मैच के बाद शार्लेट ने एंट्री की और रिया पर हमला किया। इसके अलावा फ्लेयर ने बताया कि वह रिप्ली से रेसलमेनिया में मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:- 3 वजह क्यों जॉन सीना SmackDown में वापसी करने वाले हैं

# अनडिस्प्यूटेड एरा vs ब्रोर्जरवेट्स (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)

ब्रोर्जरवेट्स ने मिलकर कुछ समय पहले ही डस्टी रोड्स क्लासिक टैग टीम टूर्नामेंट जीता था। अब पीट डन और मैट रिडल को NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। इस मैच के दौरान काइल'ओ राइली और बॉबी फिश ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ब्रोर्जरवेट्स और अनडिस्प्यूटेड एरा ने जबरदस्त मैच दिया। अंत में डन और रिडल का तालमेल शानदार रहा और उन्होंने मैच जीता।

नतीजा: ब्रोर्जरवेट्स ने पिनफॉल की मदद से NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती

# एडम कोल vs टॉमैसो सिएम्पा (NXT चैंपियनशिप)

दोनों के बीच सर्वाइवर सीरीज पीपीवी से अनबन देखने को मिल रही थी और टेकओवर में दोनों के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच सबसे ज्यादा रोचक था क्योंकि हर एक फैन सिएम्पा को टाइटल जीतते हुए देखना चाहता था। दोनों ने चैंपियनशिप मैच में अपनी पूरी जान झोंक दी। अंतिम समय में अनडिस्प्यूटेड एरा की इंटरफेरेंस देखने को मिली और इसके अलावा जॉनी गर्गानो भी सिएम्पा की मदद करने आए थे लेकिन उन्होंने सिएम्पा पर ही अटैक कर दिया। इस चौंकाने वाले अटैक की वजह से एडम कोल को जीत मिली।

नतीजा: एडम कोल ने पिनफॉल की मदद से टाइटल को रिटेन किया

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे का मैच जल्दी ख़त्म नहीं होना चाहिए