NXT टेकओवर हमेशा से ही खास होते आए हैं और उसी तरह पोर्टलैंड में हुआ पीपीवी भी बढ़िया था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इवेंट के लिए कम मैच बुक किये थे लेकिन लगभग सारे मुकाबले शानदार थे। शो में NXT, विमेंस और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा नए सुपरस्टार का डेब्यू भी हुआ। खैर, आइए NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।
# कीथ ली vs डॉमिनिक डाइजकोविच (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप)
दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच के लिए ज्यादा बिल्डअप नहीं हुआ था लेकिन मुकाबला शानदार रहा। टेकओवर की शुरुआत दोनों ने शानदार तरीके से की। मुकाबला लगभग आधे घन्टे तक चला जहां कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में चैंपियन कीथ ली ने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उन्होंने अपने तगड़े फिनिशर की मदद से जीत हासिल की।
नतीजा: पिनफॉल की मदद से कीथ ली की जीत हुई
ये भी पढ़ें:-3 रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर के साथ WrestleMania में मैच लड़ना चाहिए और 2 जिन्हें नही
# टेगन नॉक्स vs डकोटा काई
मैच के पहले ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई हो गयी। जबरदस्त अटैक के बाद मैच की शुरुआत हुई। दोनों ने स्ट्रीट फाइट को सही तरह से शुरु किया और कई सारे हथियारों का उपयोग हुआ। नॉक्स ने इस दौरान हील सुपरस्टार के जबरदस्त हमले को झेला। अंत में नॉक्स का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन नई सुपरस्टार रेचल गोंगेलेज की एंट्री हुई और उन्होंने नॉक्स पर हमला किया। काई ने इसका फायदा उठाया और पिन करके जीत हासिल की मैच के बाद गोंगेलेज ने डकोटा काई का हाथ ऊपर करके उन्हें विजयी घोषित किया।
नतीजा: डकोटा काई ने पिनफॉल की मदद से टेगन नॉक्स को हराया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं