#2 एडम कोल बनाम जॉनी गार्गानो (NXT चैंपियनशिप)
Ad

जब बात हो ज़बरदस्त एक्शन की और अच्छी कहानी की, तो ये एक ऐसी कहानी है जिसे सभी बार-बार देखना चाहेंगे। हर एक रेसलर अपने काम के लिए जाना जाता है और इस समय जिस तरह का काम इन्होंने NXT में किया है, वो इस लड़ाई को देखने के लिए अच्छा माहौल बनाता है। इस समय दोनों ही रेसलर्स मेन रोस्टर के योग्य हैं, तो ये देखना होगा कि कौन जीतेगा।
Ad
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे
#1 शायना बैजलर बनाम मिया यिम

अगर बात की जाए महिला रेसलिंग की तो NXT ने हमेशा ही महिला रेसलिंग को बेहतर मौके दिए हैं। यही वजह है कि हमारे पास मेन रोस्टर में इतना ज़बरदस्त टैलेंट है। इस NXT टेकओवर में दोनों रेसलर्स अपने विरोधी को चित्त करने की कोशिश करेंगी, लेकिन इस लड़ाई को कौन जीतेगा ये देखना होगा।
Edited by विजय शर्मा