NXT TakeOver Vengeance Day का सफलपतापूर्वक अंत हो गया है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित था और WWE ने काफी बेहतर काम किया। कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। साथ ही NXT के इस इवेंट के अंत ने सबको चौंका दिया था। दरअसल, पीट डन और फिन बैलर के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- WWE NXT TakeOver Vengeance Day रिजल्ट्स: दिग्गज ने अपने साथियों को धोखा देकर चौंकाया, बड़ा सुपरस्टार हुआ किडनैपइस मैच में बैलर को जीत मिली थी। मैच के बाद पीट के साथियों ने फिन बैलर पर हमला किया। उन्हें बचाने के लिए अनडिस्प्यूटेड एरा ने एंट्री की। वो इसमें सफल रहे और जब वो बैलर के साथ मिलकर पोज दे रहे थे तो एडम कोल के NXT चैंपियन पर हमला किया। इसके बाद कइल ओ'राइली से उनकी बहस हुई और उन्होंने अपने साथी पर भी हमला कर दिया।ये काफी शॉकिंग चीज़ थी क्योंकि सालों से वो साथ नजर आ रहे थे। ऐसे में उनके अलग होने के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। खैर, हर एक फैंस इससे शॉक था और इसके लेकर ट्विटर पर भी काफी चर्चा हुई। इसलिए हम इस आर्टिकल में एडम कोल के हील टर्न पर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालने वाले हैं।WWE सुपरस्टार एडम कोल के हील टर्न को लेकर प्रतिक्रियाएं:Everyone when Adam Cole kicked Kyle O'Reilly pic.twitter.com/byF68o7Ssg— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) February 15, 2021(एडम कोल का कइल ओ'राइली को किक लगाने के बाद हर किसी की प्रतिक्रिया।)Both tag team matches were good Adam Cole turning on U.E I wasn't expecting that— Winks⚉ (@Winks4423) February 15, 2021(दोनों टैग टीम मैच बढ़िया थे। एडम कोल का अनडिस्प्यूटेड एरा पर हमला करने को लेकर मुझे उम्मीद नहीं थी।)As a fan of Adam Cole, I’m excited to see where he can go on his own. He’s amazing. #NXTTakeOver I will miss the UE though.— Leilani🦋 (@LeilaniBankss) February 15, 2021(एडम कोल का फैन होने की वजह से मुझे देखने में रुचि हैं कि वो अपने दम पर क्या कर सकते हैं। वो शानदार है। मैं अनडिस्प्यूटेड एरा को मिस करूंगा।)I can't wait for Adam Cole vs Kyle O'Reilly! Shame it isn't for a championship match, but it's gonna be so good!!— Guto 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿🤙 (@GW_WRESFan) February 15, 2021(मैं एडम कोल vs काइल ओ'राइली के लिए इंतजार नहीं कर सकता! खराब बात ये है मुकाबला चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा लेकिन ये काफी अच्छा रहेगा।)Adam Cole just SHOCKED THE SYSTEM— Grady🐺 (@Darrgrady_) February 15, 2021(एडम कोल ने पूरे सिस्टम को शॉक कर दिया।)Very interesting though to see where this goes with #AdamCole #FinnBalor and the #undisputedera! pic.twitter.com/uXXD0vtVBA— Calum Reynolds ⚡🌹⏳😈🌋 (@CalumR_1999) February 15, 2021(अब देखना होगा कि एडम कोल, फिन बैलर और अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ स्टोरीलाइन कहाँ तक जाती हैं।)ये भी पढ़ें;- रोमन रेंस को हराने वाले WWE के मौजूदा चैंपियन की टूटी ऊंगली, मैच के बाद मिला चौंकाने वाला धोखाI'm still a fan of Adam Cole.— Sean 🇮🇪 (@SeanDoesStuff_) February 15, 2021(मैं अभी भी एडम कोल का फैन हूँ।)Adam Cole 😩this one hurts man! How could you?!— BeeksCorner (@Beeks_Corner) February 15, 2021(एडम कोल, ये चीज़ खराब लगी! तुम ऐसा कैसे कर सकते हो?So, @WWENXT decided to break my heart on Valentine’s Day with Adam Cole turning on Finn. Brb, still crying. 👋🏻😂 #NXTTakeOver— 𝖍 𝖆 𝖓 𝖓 𝖆 𝖍 🍂 (@xsuperhan) February 15, 2021(तो NXT ने वैलेंटाइन डे के दिन एडम कोल के फिन बैलर को धोखा देने के साथ मेरा दिल तोडा। अभी भी रो रही हूँ।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।