#2 अच्छी बात: फिन बैलर अब प्रिंस बन गए हैं
फिन बैलर की परफॉर्मेंस से साफ पता चल गया कि मेन रोस्टर पर उन्हें कमजोर समझा जाता था। रिडल के साथ मुकाबले के दौरान हमें बैलर का अलग रूप देखने को मिला।
वह फिन बैलर के कैरेक्टर में नहीं बल्कि प्रिंस डेविट के गिमिक के साथ मैच में लड़ रहे थे। प्रिंस डेविट द्वारा उपयोग किये जाने वाले फिनिशर से भी साफ हो गया कि फिन बैलर अपने पुराने कैरेक्टर को फिर जन्म देने वाले हैं।
#2 बुरी बात: डेमियन प्रीस्ट थोड़े धीमे नजर आए
डेमियन प्रिस्ट जरूर एक जबरदस्त परफॉर्मर है लेकिन आज उनके मैच के दौरान वह थोड़े धीमे नजर आ रहे थे। पीट डन और किलियन डेन के सामने प्रीस्ट हल्के दिखाई दे रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि वह मैच का पूरी तरह से हिस्सा ही नहीं है। खैर, यह चीज़ बहुत कम जगह नजर आयी लेकिन आने वाले समय में इस सुपरस्टार को इस चीज़ पर सुधार जरूर करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव