सर्वाइवर सीरीज वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। सर्वाइवर सीरीज़ 2019 से एक दिन पहले NXT टेकओवर वॉरगेम्स का आयोजन किया जाएगा। एक तरह से कहें तो NXT सुपरस्टार्स डबल ड्यूटी पर होंगे, पहले उन्हें वॉरगेम्स में हिस्सा लेना है और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज़ में मैच लड़ने हैं।
NXT टेकओवर में इस बार 2 वॉरगेम्स मैचों का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, वॉरगेम्स बाकी WWE मैचों से अलग होता है, इसमें एक साथ 2 रिंग होती है, जिसके चारों तरफ केज होता है। NXT टेकओवर में लंबे समय के बाद फिन बैलर लड़ने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से विंस मैकमैहन Raw और Smackdown के खिलाफ NXT को जीतने नहीं देंगे
टेकओवर वॉरगेम्स भारत में 24 नवंबर की सुबह 5:30 बजे से लाइव आएगा। फैंस द्वारा वॉरगेम्स को WWE नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2019 का मैच कार्ड
-टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, कैंडिस लेरे, टीगन नोक्स, मिया यिम) vs टीम बैज़लर (शायना बैज़लर, के ली रे, शिराई, बियांका ब्लेयर) : पहला विमेंस वॉरगेम्स मैच
-टीम सिएम्पा (टॉमैसो सिएम्पा, कीथ ली, डोमिनिक डाइजाकोविच, चौथे रेसलर का नाम आना बाकी) vs द अनिडस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, काइल ओ'राइली, बॉबी फिश) : वॉरगेम्स मैच
-मैट रिडल vs फिन बैलर
-पीट डन vs किलियन डेन vs डेमियन प्रीस्ट (जीतने वाले रेसलर का सामना सर्वाइवर सीरीज में NXT चैंपियन एडम कोल से होगा)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं