इस हफ्ते NXT में विलियम रीगल ने घोषणा की कि लियो रफ WWE NXT Takeover: Wargames में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे और आपको बता दें, इस मैच में लियो रफ के प्रतिदंद्वी के रूप में पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस डैमियन प्रिस्ट और जॉनी गर्गानों हिस्सा लेेंगे। इस मैच की घोषणा केविन ओवेंस शो सैगमेंट के दौरान हुई और खास बात यह है कि उस वक्त वर्तमान नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन लियो रफ इस सैगमेंट में मौजूद थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में जरूर वापसी करनी चाहिए"At #NXTTakeOver it will be @ArcherOfInfamy vs. @LEONRUFF_ vs. Johnny Gargano in a Triple Threat match, playa." - @RealKingRegal 😂😂😂 #WWENXT pic.twitter.com/SH6ma2okJ5— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 26, 2020आपको बता दें, केविन ओवेंस ने इस शो को होस्ट करने के अलावा इस हफ्ते NXT में कमेंट्री टेबल पर वेड बैरेट की जगह ली थी।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस के बड़े दुश्मन ने की वापसी, पूर्व चैंपियन पर हुआ जानलेवा हमलाजॉनी गर्गानो को हराकर NXT मे चैंपियन बने थे लियो रफलियो रफ ने NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल के लिए जॉनी गर्गानो को हराकर फैंस को हैरान कर दिया था और आपको बता दें, गर्गानो इस मैच से एक हफ्ते पहले ही हैलवीन हैवक में डैमियन प्रिस्ट को हराकर चैंपियन बने थे। केविन ओवेंस ने इस हफ्ते लियो रफ को अपने शो में गेस्ट के रूप में बुलाया और केविन उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते थे क्योंकि डैमियन प्रिस्ट और जॉनी गर्गानों, लियो रफ को उनके छोटे कद के कारण हल्के में ले रहे थे।.@FightOwensFight is impressed, and so are we!#WWENXT North American Champion @LEONRUFF_ is tonight's #KOShow special guest! pic.twitter.com/s6YEqWMngu— WWE (@WWE) November 26, 2020रफ ने इस सैगमेंट के दौरान दावा किया कि वह गर्गानो को दो बार हरा चुके हैं और वह एक बार और उन्हें हरा सकते हैं। इसके बाद गर्गानो ने भी एरीना में एंट्री की और वह डैमियन प्रिस्ट का मजाक उड़ाने लगे जिसके बाद प्रिस्ट भी वहां आ गए। इसके बाद केविन ओवेंस ने मजाक में कहा कि अगर पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग वहां होते तो वह उन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर देते।केविन ओवेंस की बात सुनकर NXT मैनेजर विलियम रीगल ने एरीना में एंट्री करते हुए WWE NXT Takeover: Wargames के लिए लियो रफ, जॉनी गर्गानो और डैमियन प्रिस्ट के बीच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा कर दी।