WWE दिग्गज The Undertaker और John Cena के बीच बैकस्टेज हुई बातचीत की फुटेज वायरल, देखें मजेदार वीडियो 

WWE दिग्गज द अंडरटेकर और जॉन सीना
WWE दिग्गज द अंडरटेकर और जॉन सीना

The Undertaker: WWE NXT के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) का रीयूनियन देखने को मिला था। फिनोम को रेसलिंग से रिटायर हुए 3 साल बीत चुके हैं और सीना भी साफ कर चुके हैं कि उन्हें रिटायर होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस हफ्ते NXT की AEW Dynamite से सीधे टक्कर हुई थी इसलिए WWE ने डेवलपमेंटल ब्रांड के शो को खास बनाने के लिए इसमें अंडरटेकर & सीना जैसे दिग्गजों का इस्तेमाल किया था।

NXT के इस एपिसोड में बैकस्टेज डैडमैन और सिनेशन लीडर की मुलाकात हुई थी और इस मुलाकात की एक क्लिप अब WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर दी है। जॉन सीना इस वीडियो में द अंडरटेकर से कह रहे हैं कि NXT का यह खास एपिसोड वन-नाइट अफेयर था और अब यह समाप्त हो चुका है।

WWE दिग्गज The Undertaker ने WrestleMania 34 में John Cena के खिलाफ मैच को लेकर की बात

youtube-cover

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने साल 2018 में WrestleMania 34 में हुए मैच में जॉन सीना को मिनटों में हरा दिया था। फिनोम को इस मुकाबले में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराने में केवल 3 मिनट लगे थे। उन्होंने क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू में सीना के खिलाफ हुए इस मैच के बारे में बात की।

द अंडरटेकर ने कहा-

"हां, मैं नहीं जानता था कि यह इतना छोटा होगा जब तक उस दिन मैं वहां नहीं पहुंचा था। मैंने 45 मिनट लंबी लड़ाई की ट्रेनिंग ली थी। मैं यहां तहलका मचा दूंगा। मैं अच्छा हूं। विंस ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और कहा कि मैच लगभग 5 मिनट लंबा होगा और आपको उन्हें स्क्वॉश करना होगा। मैंने कहा, क्या? विंस को यह चीज़ मजाकिया लगी, क्योंकि वो जानते थे कि मैं कितनी कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मैं इसके लिए तैयार नहीं था। मैं या तो मैच 30 मिनट लंबा चाहता था या मैच नहीं लड़ना चाहता था। उन्होंने कहा, मार्क हमें इसकी जरूरत नहीं है।"

WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर WWE NXT में वापसी के बाद ब्रॉन ब्रेकर पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, जॉन सीना NXT में ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज मैच के दौरान ही बैकस्टेज चले गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now