अंडरटेकर को चुनौती देने वाले दिग्गज क्रिकेटर को WWE ने रिंग में आने का दिया न्यौता

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को WWE की तरफ से ओपन इनविटेशन मिला है। ट्विटर के जरिए ये बात सामने आई है। यानि की एंड्रयू फ्लिंटॉफ WWE रिंग में कभी भी आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर ये नई बात होगी।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

WWE ने दिया एंड्रयू फ्लिंटॉफ को न्यौता

दरअसल ये पूरा किस्सा ट्विटर से शुरू हुआ। एंड्रयू फ्लिंटॉफ WWE NXT UK का एपिसोड BT स्पोर्ट्स पर ब्रिटिश एक्टर टॉम डेविस के साथ देख रहे थे। ट्विटर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस बारे में फैंस को जानकारी दी।

टॉम डेविस ने फ्लिंटॉफ के इस ट्वीट का जवाब दिया।

WWE सोशल मीडिया टीम ने इस ट्वीट पर अपनी नजर गड़ाई। और WWE ने इसके बाद इस इंग्लिश क्रिकेट स्टार को रेसलिंग के लिए इनवाइट कर दिया।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी WWE रिंग में आने वाले समय में अब नजर आ सकते हैं। टायसन फ्यूरी अगर WWE रिंग में अपनी धाक जमा सकते हैं तो फिर कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हालांकि ये कहना अभी जल्दी होगी कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ यहां नजर आएंगे। लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी बॉक्सिंग में हाथ आजमा चुके हैं। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है। WWE की हमेशा ऐसे सुपरस्टार्स पर नजरें रहती हैं। कई सालों से कंपनी में स्पोर्ट्स स्टार ने आकर परफॉर्म किया है। शायद इस लिस्ट में अगला एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भी हो सकता है।

इससे पहले फ्लिंटॉफ WWE में आने की इच्छा जता चुके हैं। 'No Passion, No Point' पॉडकास्ट में वो WrestleMania जैसे इवेंट में फाइट करने की बात कह चुके हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने अंडरटेकर का सामना करने की बात कही थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये तभी होगा जब उन्हें जब ज्यादा पैसा मिलेगा। हालांकि अंडरटेकर ने अब रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है।

फिलहाल फ्लिंटॉफ को WWE ने रिंग में आने का खुला न्यौता दिया है। इस वजह से ट्विटर पर अब इस बार की काफी चर्चा हो रही है। अगर फ्लिंटॉफ आने वाले समय में रिंग में नजर आते हैं तो फिर WWE को इससे बहुत फायदा होगा। सभी जानते हैं कि फ्लिंटॉफ का स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में कितना नाम है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now