"एक व्यक्ति WWE से बड़ा नहीं है"- ऑफिशियल ने Roman Reigns को लेकर बात करते हुए दिया बयान, बड़ा फैसला लेने पर भी दी प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE ऑफिशियल ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE ऑफिशियल ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns & Nick Aldis: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जबरदस्त दबदबा दिखाकर ट्रिपल थ्रेट मैच को रोक दिया था। इसी के बाद निक एल्डिस (Nick Aldis) ने ऐलान किया कि रोमन रेंस को रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में फैटल 4 वे मैच में अपने टाइटल को दांव पर लगाना होगा। उनके सामने एजे स्टाइल्स (AJ Styles), एलए नाइट (LA Knight) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) होंगे। निक ने अब इस फैसले pr

WWE के The Bump शो पर SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस नज़र आए। इसी बीच उन्होंने बताया कि इतने बड़े रोस्टर को मैनेज करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की और उन्हें WWE का एक अहम पिलर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि फैंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त प्रतियोगिता डिजर्व करते हैं। उन्होंने कहा,

"WWE में मैनेजमेंट का काम सभी को एक संदेश देना और माहौल को सही रखना है। आप ऐसे लोगों को मैनेज कर रहे हैं, जिनमें काफी अहंकार है और खुद के अलग-अलग लक्ष्य हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद अपना सबसे पहला फोकस WWE फैंस हैं। मुझे लगता है कि रोमन रेंस एक जबरदस्त सुपरस्टार हैं और वो WWE की पिलर्स में से एक हैं। वो सिर्फ एक व्यक्ति हैं और हमेशा से ही WWE एक व्यक्ति से बड़ी रही है। WWE फैंस हमेशा से हाई लेवल की प्रतियोगिता की उम्मीद करते हैं, जिसमें सबसे पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल हैवीवेट टाइटल मौजूद है।"

आप नीचे इंटरव्यू की पूरी क्लिप देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE सुपरस्टार Nick Aldis ने Roman Reigns पर सोशल मीडिया द्वारा भी साधा निशाना

निक एल्डिस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन द्वारा पॉल हेमन और रोमन रेंस पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि रेंस के हमले के कारण यह फैटल 4 वे मैच हो रहा है उन्होंने हेमन को भी इसका जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा,

"करेक्शन: रोमन रेंस ने खुद को इस स्थिति में डाला और पॉल हेमन ने भी कुछ ऐसा ही किया।"

आप नीचे निक एल्डिस का कमेंट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now