अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने लैसनर की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कायला ब्रैक्सटन ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड के अंत में इस बार लैसनर की वापसी के बारे में बताया। ये खबर सुनकर एडम पीयर्स चौंक गए थे। टॉकिंग स्मैक में इस बार एडम पीयर्स ने अपनी पूरी बात रखी।
WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने दिया बड़ा बयान
पिछले महीने रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर ने गुस्से में आकर ब्लू ब्रांड में WWE ऑफिशियल, रोमन रेंस और द उसोज के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। कंपनी ने इसके बाद लैसनर को सस्पेंड कर दिया। लैसनर ने एडम पीयर्स को भी दो एफ-5 मार दिए थे। लैसनर के ऊपर भारी जुर्माना भी कंपनी ने लगा दिया था। खैर अब लैसनर का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है और अगले हफ्ते वापसी के लिए तैयार है। टॉकिंग स्मैक में एडम पीयर्स ने कहा,
मैं आपसे सभी बातें ईमानदारी से कहूंगा। एक WWE ऑफिशियल के नाते मुझे इतने बड़ी चीज़ में शामिल होना अच्छा लगा। मैं आपसे इस बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा और ना ही झूठ बोलूंगा। हम सभी को पता है कि हमारी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर है। लैसनर ने जो किया वो एकदम गलत था और सभी चीजें निगेटिव थी। उन्होंने मेरे ऊपर अटैक किया और कैमरामैन के ऊपर अटैक किया। उन्होंने सभी को रिस्क में डाल दिया था।
अगर आप मुझसे पूछेंगे कि कैसा लगा तो मैं कहूंगा ये सब एकदम गलत था। WWE ने जो भी सजा लैसनर को दी वो एकदम सही थी। अब वो वापसी कर रहे हैं। मैं इस चीज़ पर काम करूंगा और मुझे कैसा लगेगा ये फिगरआउट करूंगा।
खैर अब फैंस को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड का इंतजार रहेगा। ब्रॉक लैसनर आकर क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। रोमन रेंस और पॉल हेमन को भी सतर्क रहना पड़ेगा। इस हफ्ते लैसनर की वापसी की खबर सुनकर दोनों की हालत जरूर खराब हो गई थी।