WWE ने किया ब्लॉकबस्टर प्रीमियम लाइव इवेंट का ऐलान, इस देश में जमेगी महफिल, फैंस के लिए तोहफा

Ujjaval
WWE की फ्रांस में वापसी होने वाली है (Photo: WWE.com)
WWE की फ्रांस में वापसी होने वाली है (Photo: WWE.com)

Clash in Paris Event Announced: ट्रिपल एच (Triple H) के कंट्रोल में आने के बाद से ही WWE के कई सारे इवेंट यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर देखने को मिले हैं। यह शोज़ बेहद सफल रहे हैं और इसी वजह से WWE अब इस ट्रेंड को 2025 में भी जारी रख रहा है। कंपनी ने एक और इंटरनेशनल इवेंट का ऐलान करके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। इसके बारे में रिपोर्ट आई थी और वो सच हो गई है।

Ad

WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा बताया कि Clash in Paris इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। यह फ्रांस की राजधानी पेरिस में देखने को मिलेगा। WWE द्वारा यह प्रीमियम लाइव इवेंट पेरिस ला डिफेंस एरीना में 31 अगस्त 2025 को किया जाने वाला है। पहली बार पेरिस में कोई इवेंट होने जा रहा है। पूरे यूरोप में पेरिस ला डिफेंस एरीना सबसे बड़ा है और वहां पर टेलर स्विफ्ट, रोलिंग स्टोन्स और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जैसे बड़े कलाकर शोज़ कर चुके हैं।

Clash in Paris द्वारा WWE का फ्रांस में लगातार दूसरे साल इवेंट देखने को मिलने जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, WWE इस शो के बाद होने वाले Raw के एपिसोड को भी पेरिस में ही होस्ट करने वाला है। इसका आयोजन 1 सितंबर 2025 को होने वाला है। यह भी उसी एरीना में देखने को मिलेगा। देखा जाए तो एक बार फिर फ्रांस में महफिल जमने वाली है।

आप नीचे WWE की ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE का फ्रांस में सबसे पहला प्रीमियम लाइव इवेंट कब हुआ था?

WWE द्वारा पहली बार फ्रांस में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 4 मई 2024 को देखने को मिला था। लियोन फ्रांस में हुए Backlash 2024 को फैंस ने खास बनाया था। फैंस पूरे शो के दौरान तगड़ा रिएक्शन देते गए। WWE ने भी मैच कार्ड को बढ़िया बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने टांगा लोआ की मदद से रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराया था। बेली ने WWE विमेंस टाइटल को नेओमी के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन रखा था।

डेमियन प्रीस्ट, जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए, वहीं बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने काबुकी वॉरियर को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मेन इवेंट में एक धमाकेदार मैच में कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल का बचाव किया। अब देखना होगा कि फ्रांस में दूसरा इवेंट कैसा रहता है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications