WWE Retires Championship: WWE ने अब ऑफिशियल तौर पर एक बड़ी चैंपियनशिप को रिटायर करने का फैसला कर लिया है। इस बात को रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद कन्फर्म किया गया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 2016 में लाया गया था और पेज पर यह All Championships वाले डिस्प्ले पेज पर थी। ऑफिशियल पेज पर यह चीज कन्फर्म कर दी गई है और अब यह टाइटल रिटायर हो गया है।
आप नीचे पेज की फोटो देख सकते हैं, जहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ रिटायर लिखा हुआ है।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने यूनिफाइड कर दिया था। इसी के बाद से एक चैंपियनशिप देखने को मिल रही थी, जिसका नाम अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप था। रोमन रेंस के WrestleMania XL में हारने के बाद नाम में से यूनिवर्सल हटा दिया गया था और अब WWE ने इसे पूरी तरह से रिटायर ही कर दिया है।
WWE इतिहास में किन-किन स्टार्स ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है?
2016 में WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था और इसके लिए एक टूर्नामेंट देखने को मिला था। फिन बैलर ने जीत दर्ज की थी और वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन रहे। हालांकि, चोटिल होने के कारण उन्होंने एक ही दिन में टाइटल छोड़ दिया। इसके बाद केविन ओवेंस ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया और उनका रन अच्छा रहा।
गोल्डबर्ग उन्हें हराकर चैंपियन बने लेकिन ब्रॉक लैसनर WrestleMania 33 में आखिर दिग्गज को हराने के बाद यह टाइटल जीत गए। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को पराजित करके यूनिवर्सल टाइटल जीता था। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट जैसे स्टार्स ने भी यह चैंपियनशिप जीती थी। इस चैंपियनशिप को रोमन रेंस ने सबसे ज्यादा समय तक होल्ड किया।
रोमन के टाइटल रन के लिए ही WWE फैंस मुख्य रूप से यूनिवर्सल टाइटल को याद रखते हैं। खैर, WWE ने कुछ साल पहले जब दोनों वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाइड किया था, तो उन्हें नई चैंपियनशिप की जरूरत थी। ट्रिपल एच ने इसी वजह से बाद में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को इंट्रोड्यूस किया था। अभी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जे उसो के पास है।