WWE ने अपने पहले COVID-19 पॉजिटिव कर्मचारी को लेकर बड़ा बयान दिया 

WWE
WWE

हाल ही में WWE ने कोरोना वायरस को लेकर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। यह बयान उन्होंने रेसलिंग वेबसाइट प्रो रेसलिंग शीट को दिया है। इस बयान के अंदर उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी का एक कर्मचारी की कुछ समय से तबीयत ख़राब थी। इसके बाद जब उस कर्मचारी ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

इस बयान में कंपनी ने कहा है कि उनक यह कर्मचारी रिंग में काम करने वाले रोस्टर का सदस्य नहीं है। यह कर्मचारी इस खतरानाक वायरस की चपेट में तब आया जब वह अपने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मिलकर डिनर पर गया था। कंपनी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर पर रेसलमेनिया 36 की टेपिंग के बाद गया था।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया

कर्मचारी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। प्रो रेसलिंग शीट ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि क्वारंटाइन में सही से इलाज होने की वजह से अब उस कर्मचारी की तबीयत सही है और वह इस वायरस से संक्रमित नहीं है।

WWE का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हमें विश्वास है कि यह कंपनी के कर्मचारियों और रेसलर्स के लिए कम खतरे वाला है क्योंकि जब वह अपने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ 26 मार्च की रात को डिनर के लिए बाहर गया था तब तक रेसलमेनिया 36 पीपीवी की टेपिंग हो चुकी थी।''

कंपनी ने हाल ही में रेसलमेनिया 36 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इस वायरस की वजह से कंपनी पिछले कुछ समय से सभी ब्रांड के एपिसोड को परफॉरमेंस सेंटर में आयोजित कर रही है ताकि सभी रेसलर्स और मैच को देखने आने वाले प्रो रेसलिंग फैंस सुरक्षित रहे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं