WWE सुपरस्टार ओटिस जब मनी इन द बैंक के विजेता बने थे तब फैंस को उम्मीद थी कि वह अपना ब्रीफकेस कैश ऐसे मौके पर कैश करेंगे जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ओटिस के मनी इन द बैंक जीतने के बाद उनके ब्रीफकेस कैश-इन की चर्चा काफी जोरों से शुरू हुई, लेकिन अफसोस इतना समय बीत जाने के बाद भी ओटिस ने ब्रीफकेस कैश-इन नहीं किया।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैंफैंस के साथ हम भी इस बात से निराश हैं कि आखिर ओटिस ने कभी तक ब्रीफकेस कैश-इन क्यों नहीं किया। क्या WWE ओटिस के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है या फिर ओटिस से ब्रीफकेस छीन लिया जाएगा। वर्तमान समय में जॉन मॉरिसन और द मिज़ ओटिस से उनके कॉन्ट्रैक्ट को छीनने की कोशिशों में लगे हैं। ऐसे में लगता है कि ओटिस ब्रीफकेस शायद ही कैश-इन कर पाए। View this post on Instagram 🎵 I Can’t Dance, I Can’t Talk, The only thing about me is the way that I walk, I Can’t Dance, I Can’t Sing, I'm just standing here DOZin’ Ohhh YEAAA and checking everything is in place, You never know who's looking on🎵 - Genesis @officialphilcollins A post shared by OTIS (Dozer) (@otis_wwe) on May 29, 2020 at 1:22pm PDTफिलहाल ओटिस के पास अभी भी ब्रीफकेस कैश-इन करने का मौका है और WWE को चाहिए कि वह ओटिस के लिए अच्छी बुकिंग करे। हमारे ख्याल से ओटिस को रोमन रेंस के खिलाफ अपना ब्रीफकेस कैश-इन करना चाहिए। अगर आप देखेंगे तो यह काफी हद तक सही फैसला है।आइए उन 3 कारणों पर एक नज़र डालते हैं कि क्यों ओटिस को रोमन रेंस के खिलाफ ब्रीफकेस कैश-इन करना चाहिए।3. WWE में ओटिस बड़ा फेस हैं और विलन के रूप में रोमन रेंस को और मजबूती मिलेगीरोमन रेंस और पॉल हेमनWWE में ओटिस एक बड़े बेबीफेस के रूप में नज़र आ रहे हैं तो वहीं रोमन रेंस ने हाल ही में अपनी वापसी के बाद एक बड़ा हील बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस एक हील के रूप में नज़र आ रहे हैं और उनके खिलाफ मुकाबले के लिए किसी बेबीफेस की ही जरूरत है।वर्तमान में उनके लिए ओटिस अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। एक तो ओटिस को रोमन रेंस के खिलाफ ब्रीफकेस कैश-इन करने का मौका मिल जाएगा दूसरा रोमन रेंस बड़े हील के रूप में नज़र आने लगेंगे। हमारे ख्याल से फैंस भी इनके बीच मुकाबला होते हुए देखना चाहते हैं। View this post on Instagram 🎵 Well I don't know, I don't know, I don't know why, I Believe, I Believe, I Believe in the Truth from inside, Ohhh YEAAA, Ohhh YEAAA, I Said OHHH YEAAA from me #WATCHyourTOEZ Well I'll take my time as I DRIFT and DOZ 🎵 #BlueCollarSolid A post shared by OTIS (Dozer) (@otis_wwe) on May 10, 2020 at 8:30pm PDTये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई