प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। वर्तमान में ब्रॉक लैसनर एक फ्री एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। WWE यह कभी नहीं चाहेगा कि लैसनर जैसे सुपरस्टार को कोई और कंपनी साइन करे।ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिएभविष्य में लैसनर WWE में वापसी करते हैं या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा रहे लैसनर ने कंपनी में यादगार मुकाबले दिए है। रोमन रेंस, अंडरटेकर और जॉन सीना के साथ उनके मुकाबलों को काफी पसंद किया गया है।लैसनर की रिंग तकनीक उन्हें सबसे अलग बनाती है। अपने विरोधी पर रिंग में लैसनर जिस तरह से हावी होते हैं वह फैंस का खूब पसंद आता है। लैसनर का WWE में दबदबा अभी भी कामय है। फिलहाल WWE उनकी वापसी को लेकर प्लान कर रही है लेकिन उनका यह प्लान कितना सफल रहता है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।इस आर्टिकल में हम उन 4 तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनसे ब्रॉक लैसनर की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है।4. यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मुकाबला View this post on Instagram The Hurt Business pays tribute to Chadwick Boseman. . . . . . . . . . . . . . . . . . . #wwe #raw #wweraw #smackdown #payback #wwepayback #apollocrews #bobbylashley #mvp #sheltonbenjamin #ustitle #wrestling #unitedstateschampionship #blackpanther #chadwickboseman #rip A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skprowrestling) on Aug 31, 2020 at 3:30am PDTब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फैंस एक लंबे अरसे से मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक की लैश्ले भी लैसनर के खिलाफ मुकाबले की इच्छा जता चुके हैं लेकिन WWE ने अभी इस मुकाबले की बुकिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया है।लैश्ले जैसे सुपरस्टार को अगर कंपनी लैसनर के खिलाफ बुक करती है तो फैंस के लिए यह एक यादगार मुकाबला होगा। लैश्ले वर्तमान में यूएस चैंपियन हैं और लैसनर के खिलाफ वह टाइटल मैच में शामिल हो सकते हैं। इस मुकाबले से लैसनर की धमाकेदार वापसी भी हो सकती है और फैंस जिस यादगार मुकाबले का इंतजार कर रहे थे वह भी उन्हें देखने को मिल जाएगा। View this post on Instagram Bobby Lashley is your brand new WWE United States Champion!! . . . . . . . . . . . . . . . . . #wwe #raw #wweraw #mondaynightraw #smackdown #payback #wwepayback #apollocrews #bobbylashley #mvp #sheltonbenjamin #ustitle #unitedstateschampionship #wrestling A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skprowrestling) on Aug 30, 2020 at 4:28pm PDTये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई