WWE Payback 2023: 4 कारणों से Seth Rollins ने Shinsuke Nakamura को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया

seth rollins wins payback 2023
Payback 2023 में सैथ रॉलिंस की जीत के कारण

Seth Rollins: WWE Payback 2023 में कई धमाकेदार मैच हुए, जहां बैकी लिंच (Becky Lynch) से लेकर एलए नाइट (LA Knight) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज की। इस बीच मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ मैच में दांव पर लगा था।

दोनों का मैच धमाकेदार रहा जिसमें उम्मीद अनुसार नाकामुरा, डिफेंडिंग चैंपियन की चोटिल कमर का फायदा उठाने की कोशिश करते दिखाई दिए। मगर अंत में रॉलिंस अपनी बेल्ट को डिफेंड करने में सफल रहे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में, जिनसे Payback 2023 में Seth Rollins को शिंस्के नाकामुरा पर जीत मिली।

#)Seth Rollins एक अच्छे चैंपियन रहे हैं तो WWE Payback 2023 में उन्हें हार के लिए बुक करने की जरूरत नहीं थी

Seth Rollins, Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। वो अभी तक फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट जैसे नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं और उन्होंने एक फाइटिंग चैंपियन की भूमिका को अच्छे से निभाया है।

वहीं चैंपियन बनने के बाद उन्होंने लगातार जबरदस्त एक्शन से भरपूर मैच लड़े हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वो चैंपियन के रूप में एकदम परफेक्ट साबित हुए हैं। वहीं टाइटल जीतने के बाद उन्हें फैंस से बहुत प्यार मिलता आ रहा है। ये सभी वजह इस ओर इशारा करती हैं कि उन्हें अभी हार के लिए बुक किया जाना सही नहीं था।

#)Survivor Series में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक करने के लिए

रोमन रेंस काफी समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इस बीच जब Seth Rollins ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती तो फैंस दोनों को चैंपियंस के रूप में आमने-सामने देखने की उम्मीद करने लगे थे। मगर ये तभी संभव है जब ये दोनों सुपरस्टार्स कम से कम Survivor Series 2023 तक चैंपियन बने रहेंगे।

रोमन अभी ब्रेक पर हैं और ना ही उनके पास अभी कोई संभावित चैलेंजर है, इसलिए उनके Survivor Series तक चैंपियन बने रहने की उम्मीद बहुत अधिक है। मगर सैथ रॉलिंस ने अब WWE Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा को हराकर फैंस की रोमन vs सैथ मैच की उम्मीदों को जीवित रखा है।

#)स्टोरीलाइन को जारी रखने के लिए

शिंस्के नाकामुरा ने कुछ हफ्तों पहले Seth Rollins पर अटैक कर हील टर्न लिया था और तभी से जापानी रेसलर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के साथ माइंड गेम्स खेलते हुए नज़र आए हैं। जिस तरह उनकी स्टोरीलाइन को बिल्ड किया गया, उसे देखकर पहले ही अंदाजा लगाया जाने लगा था कि उनकी दुश्मनी लंबी चल सकती है।

रॉलिंस ने अंत में नाकामुरा को पिन करते हुए अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया। वहीं शो के ऑफ-एयर होने के बाद नाकामुरा द्वारा रॉलिंस पर किया गया अटैक भी इशारा कर रहा है कि उनकी दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है। खासतौर पर नाकामुरा के हील किरदार में पुश को देखते हुए इस स्टोरीलाइन का जारी रहना जरूरी था और ऐसा कर WWE ने संभव ही अच्छा फैसला लिया है।

#)शिंस्के नाकामुरा को अभी टॉप चैंपियन बनने के लिए ज्यादा समय चाहिए

शिंस्के नाकामुरा की गिनती प्रो रेसलिंग दिग्गजों में की जाती है और Seth Rollins के खिलाफ स्टोरीलाइन में आते ही उन्होंने शानदार मोमेंटम हासिल कर लिया था। ये साबित करता है कि नाकामुरा को एक मौके की काफी समय से तलाश थी और अवसर मिलते ही उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया है।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि नाकामुरा को अच्छा मोमेंटम हासिल है और चैंपियन के एक तगड़े चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। मगर रॉलिंस का टाइटल रन भी शानदार रहा है और उनके खिलाफ जीत से पहले नाकामुरा को अभी अपने मोमेंटम को ज्यादा बेहतर लेवल पर ले जाने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications