Payback 2023: WWE पेबैक (Payback 2023) के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस शो के लिए WWE ने बेहतरीन मैचों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज रेसलर्स इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। इसी कारण कंपनी द्वारा मैच कार्ड को तगड़ा बनाने की कोशिश की गई है। Payback को WWE हर तरीके से खास बनाना चाहेगा। इसके लिए उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे जरूर 2023 में Payback की दोबारा वापसी यादगार बन जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो Payback 2023 में हो सकती हैं। 5- WWE Payback 2023 में Rey Mysterio को Santos Escobar से धोखा मिलना View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे का खूब सम्मान करते हैं। हालांकि, ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने दोनों के बीच दिक्कतें पैदा करने की कोशिश की है। अभी देखकर लग रहा है कि सैंटोस और रे के बीच कोई समस्याएं नहीं हैं लेकिन चीज़ें बदल सकती हैं।सैंटोस इस्कोबार यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर थे लेकिन चोटिल होने के कारण रे मिस्टीरियो ने उनकी जगह मैच लड़ते हुए टाइटल जीता। सैंटोस के हाथ से करियर का सबसे बड़ा मौका चला गया। Payback 2023 में सैंटोस सभी को चौंकाते हुए मिस्टीरियो को धोखा दे सकते हैं और यहां से उनकी कहानी शुरू हो सकती है। 4- जेडी मैकडॉनघ के कारण केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन टाइटल हार जाएं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स को डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों के बीच स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बवाल मच सकता है और यहां कंपनी द्वारा चौंकाने वाला मोमेंट प्लान किया जा सकता है। जेडी मैकडॉनघ लगातार जजमेंट डे की स्टोरीलाइन में दखल दे रहे हैं। डेमियन प्रीस्ट को उनपर भरोसा नहीं है और उनका भरोसा जीतने के लिए जेडी मैच मे इंटरफेयर करते हुए जजमेंट डे की मदद कर सकते हैं। इसी के चलते केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अपने टैग टीम टाइटल्स को हार सकते हैं। 3- द मिज़ का एलए नाइट को किसी तरह से हरा देना View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित है क्योंकि अब नाइट को लगातार प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैचों के लिए बुक किया जा रहा है। दोनों की स्टोरीलाइन अच्छी रही है और फैंस को उम्मीद कि नाइट यहां जीत दर्ज करेंगे। द मिज़ हमेशा से ही माइंड गेम्स खेलने के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। ऐसे में अगर वो एलए नाइट को किसी तरह से चीटिंग करके हरा देते हैं, तो यह फैंस के लिए सही मायने में चौंकाने वाली चीज़ रहेगी। Payback 2023 में फैंस की उम्मीदों के उलट निर्णय मिल सकता है। 2- लीटा का वापसी करके ज़ोई स्टार्क को दखल देने से रोकना View this post on Instagram Instagram Postट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच के बीच लंबे समय से स्टोरीलाइन जारी है। फैंस को उम्मीद है कि Payback 2023 के साथ दोनों की कहानी का अंत हो सकता है। WWE द्वारा यहां एक बड़ा ट्विस्ट प्लान किया जा सकता है। ज़ोई स्टार्क जरूर मैच में दखल देकर ट्रिश स्ट्रेटस की मदद करने की कोशिश करेंगी। इसी बीच दिग्गज विमेंस स्टार लीटा की वापसी देखने को मिल सकती है। वो यहां स्टार्क को इंटरफेयर करने से रोक सकती हैं। वो ट्रिश द्वारा महीनों पहले उनपर हुए बैकस्टेज हमले का बदल ले सकती हैं और अपनी पूर्व टैग टीम पार्टनर को जीत दिलाने की कोशिश कर सकती हैं। 1- डेमियन प्रीस्ट का Money in the Bank कैश-इन करना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस उत्साहित हैं। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर सकते हैं। सैथ और नाकामुरा दोनों ही तगड़े रेसलर्स हैं और वो एक-दूसरे की बुरी तरह हालत कर देंगे। ऐसे में मैच का विजेता थक गया होगा। डेमियन प्रीस्ट इस चीज़ का फायदा उठाकर वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं और जीत दर्ज करते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं। यह फैंस के लिए बड़े सरप्राइज के रूप में साबित होगा।