फेमस WWE Superstar ने Hall of Famer को रिटायर करने का बनाया प्लान, Payback 2023 में बदला लेने का मिलेगा मौका

Payback 2023 का आयोजन 2 सितंबर को होगा
Payback 2023 का आयोजन 2 सितंबर को होगा

Payback: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने पेबैक (Payback) 2023 में एक हॉल ऑफ फेमर को रिटायर करने का प्लान बना लिया है। बता दें, ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने अप्रैल में रॉ (Raw) के एक एपिसोड के दौरान बैकी लिंच पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) की मदद से बैकी लिंच को हराया था।

वहीं, हाल ही में Raw के एक एपिसोड में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस रीमैच का डबल काउंट आउट के जरिए अंत हुआ था। अब WWE ने Payback 2023 के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच बुक कर दिया है। बैकी लिंच ने WWe The Bump पर इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा-

"मैं उन्हें पिन करूंगी। इसके बाद हम उन्हें कभी नहीं देखेंगे। मेरे बिजनेस से चली जाइए। हम आपसे तंग आ चुके हैं। मैं यहां उनका चेहरा देखकर तंग आ चुकी हूं।"
youtube-cover

बैकी लिंच ने Payback 2023 में ट्रिश स्ट्रेटस को हराने का दावा किया और कहा कि ट्रिश को रिटायरमेंट से वापसी नहीं करनी चाहिए थी। बैकी लिंच ने कहा-

"मुझे ट्रिश स्ट्रेटस का बुरा हाल करके उन्हें वापस साल 2006 में भेजते हुए देखें, जहां उन्हें रिटायर रहना चाहिए था।"

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने Payback 2023 में अपनी प्रतिद्वंदी ट्रिश स्ट्रेटस को लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच और लीटा को इसलिए धोखा दिया था क्योंकि उनके अनुसार उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा था। अब ट्रिश स्ट्रेटस चाहती हैं कि बैकी लिंच उन्हें धन्यवाद कहें और ट्रिश खुद को महानतम फीमेल रेसलर मानती हैं। बैकी लिंच ने WWE The Bump पर इस बारे में बात करते हुए कहा-

"मुझे लगता है कि उन्हें खुद पर संदेह है। मेरे अनुसार ट्रिश डरी हुई हैं क्योंकि उनका समय खत्म हो रहा है। आप बिजनेस और विमेंस डिवीजन को देखें और किस प्रकार सभी आगे बढ़ रहे हैं। सभी बेहतर हो रहे हैं और अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। वो (ट्रिश) इतिहास में रह गई हैं। WWE में हमने सालों और दशकों तक कहा कि ट्रिश स्ट्रेटस महानतम फीमेल रेसलर हैं। अब यह साबित हो चुका है कि यह सच नहीं है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now