WWE Payback 2023 के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मुकाबले का हुआ ऐलान, 4 बड़े Superstars मचाएंगे बवाल 

WWE Payback 2023 में कुछ बड़े मैच होने हैं
WWE Payback 2023 में कुछ बड़े मैच होने हैं

Payback: WWE ने पेबैक (Payback) 2023 के लिए एक बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया है। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन (Sami Zayn) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी समय से अपने टाइटल्स डिफेंड नहीं किए हैं। अब इन दोनों सुपरस्टार्स को Payback 2023 में आखिरकार अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने का मौका मिलने वाला है।

इस मुकाबले में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के टाइटल्स को डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर से चुनौती मिलने वाली है। बता दें, यह साधारण टाइटल मुकाबला नहीं होगा बल्कि केविन ओवेंस ने ऐलान कर दिया है कि यह पिट्सबर्ग स्टील सिटी टैग टीम मैच होने वाला है। देखा जाए तो फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट बेहतरीन टैग टीम हैं।

यही कारण है कि केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के लिए इस धमाकेदार मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, इस वक्त डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। यही कारण है कि अगर ये दोनों सुपरस्टार्स मैच से पहले अपने बीच मनमुटाव दूर नहीं करते हैं तो केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को मैच जीतने में आसानी हो जाएगी।

WWE Payback 2023 के अलावा केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को Superstar Spectacle में भी अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने हैं

WWE 8 सितंबर को भारत में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में भी केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। बता दें, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को Superstar Spectacle में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा के खिलाफ अपने टाइटल्स डिफेंड करने हैं। देखा जाए तो सांगा & वीर महान WWE में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं।

यही कारण है कि यह देखना मजेदार होगा कि सांगा & वीर महान Superstar Spectacle में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने का बड़ा कारनामा कर पाते हैं या नहीं। भले ही, भारतीय सुपरस्टार्स सांगा & वीर महान को भारत में होने जा रहे इवेंट में बड़ा मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है लेकिन मेन रोस्टर में WWE के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान नहीं है। बता दें, सांगा & वीर महान को लंबे समय से Raw में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now