WWE: WWE इस समय अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback 2023) की बुकिंग करने में लगी हुई है। यह शो काफी ज्यादा खास होने वाला है और कंपनी ने इसे जबरदस्त बनाने के लिए 6 शानदार मैचों को बुक किया है। इसके साथ ही 4 शानदार चैंपियनशिप और दो नॉन-टाइटल्स मैच भी होने वाले हैं।
यह SummerSlam 2023 के बाद होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है और इसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। भले ही रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के मेंबर्स को इस शो के लिए बुक नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने Payback के लिए धमाकेदार मैचों को बुक किया है।
WWE Payback 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Payback 2 सितंबर को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन पिट्सबर्ग, पेन्सिलवेनिया के पीपीजी पेंट्स एरीना में होने वाला है।
WWE Payback 2023 को भारत में आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
आपको बता दें कि कंपनी के दूसरे इवेंट्स की तरह Payback भारत में भी लाइव आने वाला है। भारत में फैंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट का लुत्फ 3 सितंबर को सुबह 5:30 बजे से उठा सकते हैं। इंग्लिश में आप सोनी टेन 1/सोनी टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/सोनी टेन 3 HD और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4 पर देख सकते हैं।
इसके अलावा ऑन-लाइन आप इस शो को सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। साथ ही Sportskeeda Hindi पर भी आपको शो की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलने वाले हैं।
WWE Payback 2023 में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
1) सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs शिंस्के नाकामुरा - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
2) रे मिस्टीरियो (चैंपियन) vs ऑस्टिन थ्योरी - यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
3) रिया रिप्ली (चैंपियन) vs राकेल रॉड्रिगेज़ - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
4) केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन (चैंपियन) vs द जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर - अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
5) बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस - स्टील केज मैच
6) द मिज़ vs एलए नाइट
सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, द मिज़, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, रिया रिप्ली, रे मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, राकेल रॉड्रिगेज़, ट्रिश स्ट्रेटस, ऑस्टिन थ्योरी, एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स को Payback के लिए बुक किया गया है और इनके ऊपर शो को धमाकेदार बनाने की जिम्मेदारी होगी।